इंटरनेट पर स्थित Pages को Open करने उनको सर्च करना और बहुत से ऑपरेशन वेब ब्राउज़िंग के अंतर्गत आते हैं। इस आर्टिकल में हम समझेंगे की किस प्रकार हम इंटरनेट का बेहतरीन तरीके से उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट को समझने से पहले हम जो Basic कीवर्ड है उनको समझ लेते हैं। Domain - यानि की जब भी हम कोई Web पेज बनाते हैं तो उसे हमें एक नाम देना होता हैं और नाम इस प्रकार से देना होता है की वह Unique हो यानि की उसके जैसे कोई भी नाम नहीं होना चाहिए , इसे ही Domain कहते हैं जैसे www.google.com आदि। IP : यह एक Internet Protocol हैं इसकी मदद से भी हम कोई भी Website या Webpage आदि को Access कर सकते हैं। यह भी unique ही होते हैं। यह कुछ इस प्रकार से लिखे जाते हैं। 192.168.1.5 आदि Webpage : यह एक पेज हैं जिसपर HTML tag से कोड लिखे जाते हैं Internet पर Available होने के करना इसे Web पेज कहा जाता हैं। Static Web Pages : ऐसे Page जिन्हे पर हम HTML Tag लिख कर बना कर रख देते हैं और जब यूजर उन्हें एक्सेस करता हैं तो वह जो लिखा हैं उसी को डिस्प्ले कर देते हैं। Dynamic Web Pages : ऐसे पेजेज जिन पर हर बार को
इस ब्लॉग में बेसिक कंप्यूटर के बारे में सभी जानकारी हैं, Computer Basic Knowledge, Basic Computer Course, MS Paint, MS Word,