सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Computer Trouble Shooting | Computer मे आने वाली समस्या को घर पर कैसे ठीक करे

Computer chalu hone me samasya, bina keyboard type kaise kare, bina mouse ke mouse pointer ko move kaise kare, pendrive open nahi ho rahi, headpone connect nahi ho rahe,  आज के समय मे लगभग सभी के घर पर Computer / Laptop हैं और जो अपने घर पर अभी-अभी कुछ समय पहले ही नया Computer या Laptop लाए हैं उनको कभी न कभी कुछ न कुछ समस्या आती हैं उसके लिए उन्हे कंप्युटर  / Laptop को लेकर या तो हार्डवेयर की शॉप पर जाना होता हैं या फिर घर पर ही Comptuer Hardware Engginer को बुलाना होता हैं यह दोनों ही कार्य Time Conusming और खर्चे वाले होते हैं ।  मे यह नहीं बोल रहा की आप किसी के पास कंप्युटर ले ही न जाए , बल्कि यदि मे कुछ स्टेप्स आपको बता देता हु ताकि कही पर भी कंप्युटर ले जाने से पहले आप निम्न Steps से खुद ही देख ले हो सकता हैं आपका समस्या का हल हो जाए   नमस्ते दोस्तों मे संदीप निगम आपका अपने Computer Learning Blog मे स्वागत करता हु, मे सॉफ्टवेयर की फील्ड मे 2003 से हु, और मुझे हार्डवेयर का बहुत ज्यादा Knowledge तो नहीं हैं पर इतने सालों मे मुझे भी कही बार हार्डवेयर Engineer से संपर्क करने से

How to Increase Computer Mic (Microphone) Volume

यदि आप Computer पर कोई Video / Audio Record कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता हो की Mic से Recording का Volume कम हैं तो आप बिल्कुल सही page Read कर रहे हैं ।  कैसे check करे की Volume कम हैं या नहीं ? 1. सबसे पहले रिकॉर्डिंग करे और उसे Play कर सुने  2. अब आप Youtube ओपन करे और उसमे से कोई भी दो विडिओ Play कर ध्यान से सुने / 3. अब आप दोनों के Volume को Compare करे यदि आपको लगता हैं की आपके द्वारा Record किए गए Video का Sound Value सही मे कम है तो यंहा कुछ Setting दी गई हैं उसके अनुसार चेक कर सकते हैं । 

Notepad ++ (Notepad Plus Plus)

Notepad ++ क्या हैं ? Notepad ++ एक Text Editor के साथ साथ एक Source Code Editor भी हैं , जो की Window Operating System पर कार्य करता हैं, इसमे Tab सिस्टम होने के कारण आप एक साथ ही एक से अधिक फाइल Open कर रख सकते हैं , यह Free हैं इसलिए आप इंटरनेट से Download कर Notepad++ का उपयोग कर सकते है ।  Notepad ++ को किसने बनाया ? Notepad ++ को Don Ho द्वारा September 2003 मे बनाया गया । Notepad ++ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे बनाई गई हैं  Notepad ++ को C++ और Scintilla की मदद से बनाई गई हैं । नोटपैड++ की विशेषताए  आपके द्वारा Type किए गए Text को यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार अलग अलग Colour मे कर देता हैं जिससे की आपको Programming करने मे बहुत ही Help मिलती हैं ।  Notepad ++ मे 67 Language पर कार्य कर सकते हैं ।  जब भी आप किसी टेक्स्ट को सिलेक्ट करते हैं तब बिल्कुल उस सेलेक्टेड टेक्स्ट जैसे सभी टेक्स्ट भी आपको Green Background मे दिखाई देने लगते हैं ।  नोटपैड++ मे Plugins Add करने का भी ऑप्शन हैं  जब भी आप कोई Code लिखते हैं और यदि वह Block मे हो तब या साइड मे + के साइन भी लग