यदि आप Computer पर कोई Video / Audio Record कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता हो की Mic से Recording का Volume कम हैं तो आप बिल्कुल सही page Read कर रहे हैं ।
कैसे check करे की Volume कम हैं या नहीं ?
1. सबसे पहले रिकॉर्डिंग करे और उसे Play कर सुने
2. अब आप Youtube ओपन करे और उसमे से कोई भी दो विडिओ Play कर ध्यान से सुने /
3. अब आप दोनों के Volume को Compare करे यदि आपको लगता हैं की आपके द्वारा Record किए गए Video का Sound Value सही मे कम है तो यंहा कुछ Setting दी गई हैं उसके अनुसार चेक कर सकते हैं ।
Mic Volume को कैसे Increase करे ।
Step 1 : Open Control Panel
- Search bar पर Control Panel Type करे और Enter कर Open करे ।
- या आप cpl टाइप करेंगे तब भी Control Panel का Icon आपको दिखाई देने लगेगा
Step 2 : Open Sound Option
- इसके बाद आपको Sound Option को Open करना हैं ।
Step 3 : Select Recording Tab Then Select Microphone Option
- इसके बाद आपको Recording Tab को Click करना हैं ।
- Recording Tab मे आपको Microphone Option को सिलेक्ट करना हैं ।
Step 4 : Select Levels Tab
- अब आपको Levels Tab को Select करना हैं ।
- इसमे आप सबसे पहले Microphone Volume कम हो तो आप उसे बड़ाकर फिर से Recording कर चेक कर सकते हैं
- यदि Microphone Volume बड़ाने के बाद भी Recording का Sound कम हो तो आप Microphone Boost को Increase कर सकते है ।
- इस option को भी एकदम से न बढ़ाए क्युकी इसको ज्यादा करने से Mic मे Humming आने लगती हैं ।
यह Step Follow करने से Sound Value निश्चित ही बढ़ जाएगा।
यदि Recording मे Sound आ ही नहीं रहा हो तब क्या करे ?
- सबसे पहले Mic की Cable Check करे की कही से Loose तो नहीं हैं ।
- केबल को देखे की कही से ब्रेक तो नहीं हैं ,
- उसके बाद आपके System मे Back Side के 3.5 mm Jack को Check करे की Proper लगी हैं या नहीं।
- इसके बाद भी यदि Recording नहीं हो तो आप Front Side 3.5 mm Jack मे Mic को Connect करे ।
- ध्यान रहे Mic के लिए Pink Jack होती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion