M.S. Paint (Paint Brush) kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं?
यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं ,
M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं।
M.S. Paint (Paint Brush) की विशेषताएं
- M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं
- बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं )
- फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं
- समझना और चलना बहुत आसान हैं
- ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं
- नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी
- सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा
- Resize करने की सुविधा
- ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा
- पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र, पिक कलर, RGB कलर, Predefined Shapes और भी बहुत कुछ
यह टाइटल बार हैं इस पर फाइल का नाम दिखाई देता हैं और Control बटन होते हैं।
Menu Bar in Paint
पेंट के मेनू इस बार में दिखाई देते हैं जैसे फाइल, होम, व्यू।
1. Paint File Menu
- New - नयी फाइल बनाने के लिए।
- Open - पहले से बनी हुई फाइल को ओपन(खोलने) के लिए।
- Save - फाइल को सेव (सुरक्षित) करने के लये। M.S. Paint की फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन .BMP होता हैं।
- Save As - यदि हम पहले से बनी हुई फाइल की एक और कॉपी बनाना या उसे किस और फाइल टाइप में बदलना चाहते हैं तो हमें इस ऑप्शन का उपयोग करना चाहिए।
- Print -
- Print - फाइल की प्रिंट (पेपर पर छपाई) करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं इस पर क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता हैं उस पर प्रिंटर सेलेक्ट करने के बाद हमें प्रिंट देना होता हैं।
- Quick Print - बिना किसी अतिरिक्त ऑप्शन के पूछे यह डायरेक्ट प्रिंट दे देगा।
- Print Preview - यदि हम फाइल का प्रिंट निकालने से पहले प्रिंट का व्यू देखना चाहते हैं तो हम इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं।
- New - नयी फाइल बनाने के लिए।
- Open - पहले से बनी हुई फाइल को ओपन(खोलने) के लिए।
- Save - फाइल को सेव (सुरक्षित) करने के लये। M.S. Paint की फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन .BMP होता हैं।
- Save As - यदि हम पहले से बनी हुई फाइल की एक और कॉपी बनाना या उसे किस और फाइल टाइप में बदलना चाहते हैं तो हमें इस ऑप्शन का उपयोग करना चाहिए।
- Print -
- Print - फाइल की प्रिंट (पेपर पर छपाई) करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं इस पर क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता हैं उस पर प्रिंटर सेलेक्ट करने के बाद हमें प्रिंट देना होता हैं।
- Quick Print - बिना किसी अतिरिक्त ऑप्शन के पूछे यह डायरेक्ट प्रिंट दे देगा।
- Print Preview - यदि हम फाइल का प्रिंट निकालने से पहले प्रिंट का व्यू देखना चाहते हैं तो हम इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं।
- Page Setup - पेपर की साइज, मार्जिन और ओरिएंटेशन को हम यहाँ से सेट करते हैं।
- Send email - यदि आपकी मशीन पर आउटलुक सेट हैं तो आप यहाँ से डायरेक्ट डॉक्यूमेंट को मेल भी कर सकते हो।
- Property - डॉक्यूमेंट की विड्थ और हाइट आदि ऑप्शन यहाँ होते हैं।
- About - Version के बारे में जानकारी इस ऑप्शन में होती हैं।
- Exit - M.S. Paint को बन्द (Close) करने के लिए Exit का उपयोग करते हैं। (Alt + F4) से भी आप Close कर सकते हैं।
- पैसो के बारे में ऐसा क्या हैं जो अमिर माता-पिता अपने बच्चो को सिखाते हैं?
- How to Program Your Mind | अपने दिमाग की Programming कैसे करे ?
- पैसो के बारे में ऐसा क्या हैं जो अमिर माता-पिता अपने बच्चो को सिखाते हैं?
- How to Program Your Mind | अपने दिमाग की Programming कैसे करे ?
2. Paint Home Menu
2.1 Paint Clipboard Option
- Cut - सिलेक्टेड टेक्स्ट को करंट पोजीशन से हटाने और क्लिपबोर्ड की मेमोरी में कॉपी करने लिए।
- Copy - सिलेक्टेड टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड की मेमोरी में कॉपी करने लिए।
- Paste - क्लिपबोर्ड की मेमोरी से कर्सर वाली जगह पर पेस्ट (चिपकाने) के लिए।
2.2 Paint Image Option
- Select - इस ऑप्शन से हम किसी भी एरिया को सेलेक्ट कर सकते हैं और उस पर डिलीट, Move आदि ऑपरेशन कर सकते हैं।
- Crop - सिलेक्टेड एरिया को ही पूरी स्क्रीन पर सेट कर देता हैं और शेष एरिया को रिमूव कर देता हैं।
- Resize - सिलेक्टेड एरिया या पूरी स्क्रीन के साइज को एक अनुपात में बढ़ाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
- Resize - हाइट और विड्थ को resize करने के लिए।
- Skew - डिग्री अनुसार तिरछा करने के लिए।
- Rotate - सिलेक्टेड एरिया / पूरी स्क्रीन को घुमाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
- Rotate Right 90 Degree
- Rotate Left 90 Degree
2.3 Paint Tool Option
- Pencil - इस ऑब्जेक्ट से हम कुछ लिख सकते हैं , जैसा हम किसी कागज पर पेन्सिल का उपयोग करते हैं उसके जैसा कार्य इसका भी हैं।
- Fill With Color - Fill का काम जो भी कलर हमने सिलेक्ट किया हैं उसे हम जहा पर क्लिक करेंगे उससे जुड़े हुए सभी एरिया में कलर करता हैं ;
- Text - यदि हम कुछ टेक्स्ट कीबोर्ड से लिखना चाहते हैं तो इस ऑब्जेक्ट से लिख सकते हैं।
- Eraser - मिटाने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं, ध्यान रहे जो बैक कलर सेलेक्ट होता हैं वह मिटाने के बाद दिखाई देने लगता हैं।
- Increase the size of eraser using Ctrl With (+) Control बटन के साथ + करने से इरेज़र का साइज बड़ा होता हैं
- Decrease the size of eraser using Ctrl With (-) Control बटन के साथ - से इरेजर का साइज छोटा होता हैं।
- Color Picker - जो भी कलर ड्राइंग एरिया में हैं उसे पहचानने के लिए हम कलर पिकर का उपयोग करते हैं , हमें जो भी कलर सिलेक्ट करना हो उस पर ले जा कर लेफ्ट क्लिक करने से कलर सेलेक्ट हो जाता हैं फिर हम उसे कही भी उपयोग में ला सकते हैं।
- Magnifier - ड्राइंग एरिया को बड़ा (Zoom) करने देखने के लिए हम Magnifier का उपयोग करते हैं।
- Brushes - अलग अलग तरह के करीबन 9 ब्रश इसमें अवेलेबल हैं आप यहाँ से सिलेक्ट करके उनका उपयोग कर सकते हैं। (Name of Paint Brushes) 1. Simple Brush
2. Calligraphy Brush 1
3. Calligraphy Brush 2
4. Air Brush
5. Oil Brush
6. Crayon
7. Marker
8. Natural Pencil
9. Watercolor Brush
2.4 Paint Shapes Option
- Shape - इस ऑप्शन में बहुत से predefine शेप जैसे Rectangle, Circle आदि दिए हैं इनको सिलेक्ट करके हम ड्राइंग एरिया में ड्रा कर सकते हैं।
- Shape Outline - आउटलाइन कैसी रखना हैं 6 तरह के ऑप्शन हैं आप कोई भी एक ऑप्शन चयन कर सकते हैं।
- Shape Fill - शेप की इनर बॉडी में किस तरह से Fill करना हैं वह सभी ऑप्शन इस में available हैं।
2.5 Paint Size Option
- पेन्सिल / लाइन की मोटाई (Thickness) कितनी रखना हैं Ctrl++ / Ctrl -- से भी आप मोटी/पतली कर सकते हैं।
2.6 Paint Colors Option
- Color 1 (Foreground Color) - जो भी हम ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करते हैं उसे जिस भी कलर से बनाना हैं वह कलर इस बॉक्स में सेलेक्ट करते हैं।
- Color 2 (Background Color) - स्क्रीन का बैक कलर इस ऑप्शन से सेलेक्ट करते हैं , जब भी हम इरेज़र के द्वारा मिटाते हैं तो बैक में यदि कलर दिखाई देगा।
- Edit Colors - इस ऑप्शन से हम कलर टेबल से (Red, Green, Blue) कलर को मिक्स करके अपने अनुसार कोई भी नया कलर बना सकते हैं।
2.6 Paint Edit with paint 3D Option
यह पेंट का नया Version हैं इसमें 2D, 3D वाले और बहुत से इफ़ेक्ट देने के ऑप्शन हैं।
3. Paint View Menu
3.1 Paint Zoom Option
हम कम से कम (Minimum) 12.50% और ज्यादा से ज्यादा (Maximum) 800 % तक (Zoom) ज़ूम कर सकते हैं
- Zoom in - स्क्रीन को ज़ूम पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
- Zoom Out - स्क्रीन को ज़ूम पर्सेंटेज को कम करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
- 100 % - स्क्रीन को ज़ूम पर्सेंटेज को 100% पर सेट करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
3.2 Paint Show or Hide Option
- Ruler (Ctrl + R ) - यदि आप पेज के हैडर पर रूलर (स्केल) शो करना कहते हैं तो इस ऑप्शन से टिक कर शो कर सकते है और अनटीक करके हाईड कर सकते हैं। (Ctrl + R ) से भी हम इसे ऑन /ऑफ कर सकते है।
- Guideline (Ctrl + G ) - इस ऑप्शन को टिक करने पर स्क्रीन में ग्राफ पेज जैसी लाइन्स आ जाती हैं। (Ctrl + G) से भी हम इसे ऑन /ऑफ कर सकते है।
- Status Bar - पेज के बॉटम में एक स्टेटस बार होता हैं यदि आप उसको शो या हाईड करना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते है।
3.3 Paint Display Option
- Full Screen - जो भी हमने ड्राइंग बनाई हैं उसको पूरी स्क्रीन पर देखने के लिए।
- Thumbnail - जो भी हमने ड्राइंग बनाई हैं उसको एक छोटे से व्यू में देखने के लिए।
Ribbon in Paint
इस बार में सभी टूल होते हैं क्लिपबोर्ड, इमेज, टूल्स, ब्रश आदि टूल इसी बार में होते हैं। यह इस सॉफ्टवेयर का सबसे उपयोगी टूल हैं, इसमें ड्राइंग बनाने, कलर करने, एडिटिंग करने से सम्बंधित सभी ऑप्शन हैं,
Quick Access Toolbar in Paint
जो ऑप्शन हमें बार-बार उपयोग में आते हैं उसे हम इस टूलबार में ऐड कर सकते हैं।
Scroll in Paint
यदि स्क्रीन के साइज से ज्यादा पेज का साइज हो तो स्क्रॉल एक्टिव हो जाते हैं।
Zoom in Paint
यहाँ पर ज़ूम का प्रतिशत दिखाई देता हैं, हम उसे बड़ा छोटा कर सकते हैं।
Ruler in Paint
रूलर से हमें X, Y लोकेशन पता लग जाती हैं , ताकि हम जो भी बना रहे हैं उसे पिक्सेल के अनुसार अपनी जगह पर रख सके।
4 . Paint अन्य जानकारी FAQ
Q. Color Picker Different (अंतर) from Fill with colour ?
- A. कलर पिकर के द्वारा कलर को ड्राइंग एरिया से कलर बॉक्स में सेलेक्ट किया जाता हैं जबकि Fill के द्वारा कलर बॉक्स से कलर को ड्राइंग एरिया में Fill किया जाता हैं।
Q. What is the symbol of text tool in MS Paint?
- A. Symbol of Text tool in MS Paint is A.
Q. How many colour option in MS Paint in Computer?
- A. मुख्यतः दो ऑप्शन हैं , 1. Forecolor और 2. Backcolor. इसके अलावा Edit color का ऑप्शन हैं जिससे आप कस्टम कलर बना सकते हैं।
Q. How to select a new page in MS Paint?
- A. Ctrl + N से हम नई MS Paint की ब्लेंक स्लाइड ओपन कर सकते हैं।
Q. Computer me ms paint ko hum kitne tarike se open kar sakte hai?
A. तीन तरह से आप MS paint को ओपन कर सकते हैं
- विंडोज 7 /8 /10 में सर्च में PAINT टाइप करने से सामने आपको सिंबल दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं.
- विंडोज XP में Run dialog Box(Window + R) में mspaint लिख कर एंटर करे तो MS Paint ओपन हो जाएगा।
- windows XP , Click Start Menu -> All Program ->Accessories -> Paint से भी आप ओपन कर कर सकते हैं।
Q. MS Paint में बनी फाइल्स का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?
- A. MS Paint में बनी फाइल्स का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन BMP (Bitmap) होता हैं ?
Q. What is the default document title of MS Paint?
- A. Default Document title of MS Paint is Untitled.
Q. Which command is used to create new page for drawing in MS Paint?
- A. Open File Menu -> New, or Ctrl+N for New.
Q. What is color picker in ms paint?
- A.किसी भी image पर कौन का Colour किया हुआ हैं उस Colour का Colour Code और उसे Select कर ओर कही पर Fill करने के लिए हम Colour Picker का उपयोग करते हैं ।
Q. Paint me Eraser kaise bada kare?
- Increase the size of eraser using Ctrl With (+) Control बटन के साथ + करने से इरेज़र का साइज बड़ा होता हैं
Q. ms paint is a word processing software?
No, ms paint is not a word processing software.
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion