वे सभी डिवाइस जिन पर कंप्यूटर आउटपुट देता हैं वह सभी डिवाइस आउटपुट डिवाइस कहलाती हैं , जेसे की मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटरआदि।
Monitor (LED )
यह एक आउटपुट डिवाइस हैं क्युकी यह हमें सभी वर्क, जिसे हम करते हैं उसे स्क्रीन पर दिखाती हैं। पुराने टाइम में CRT मॉनिटर होते थे, अब उसकी जगह LED ने ले ली हैं।
Speaker
साउंड आउटपुट के लिए हम इस डिवाइस का उपयोग करते है।
Printer
किसी भी डॉक्यूमेंट को पेपर पर प्रिंट करने के लिए हम इस डिवाइस का उपयोग करते हैं। Printer की मदद से हमारे द्वारा बनाए गए Document जो की Soft Copy मे होते हैं वह हमे Hard Copy यानि की Paper पर Print हो कर प्राप्त हो जाते है ।
Q. कौन कौन की Company Printer बनाने का कार्य करती हैं ।
A. वैसे तो Printer बनाने वाली बहुत की Company हैं लेकिन सबसे ज्यादा चलने वाली company मे Cannon, HP, Brother, Epson आदि Company के नाम ज्यादा सुनने मे आते हैं ।
Q. Printer कितने प्रकार के होते हैं ?
A. Printer मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं
- 1. Dot Matrix :
- 2. Inkjet Printer :
- 3. Laser Printer :
- 4. Thermal Printer :
FAQ
Q. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किए जाने वाले इनपुट डिवाइस हैंA . Computer से किसी भी प्रकार के Paper पर Printing के लिए हम Printer और Plotter का उपयोग करते है।
- Plotter : बड़े Size के Printer को Plotter कहा जाता हैं मकान के नक्शे आदि बनाने मे इनका उपयोग किया जाता हैं ।
- Printer : यह Normal Size Paper Printer होते हैं जिनमे A4/Latter Size पर Printing होती हैं, अधिकतर उपयोग मे आने वाले Paper पर Printing इसी Printer से की जाती हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion