विंडोस एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो की GUI Based हैं, इसमें हमें कोई कमांड देने की जरुरत नहीं होती, यहाँ पर हमें Graphics के रूप में दिखाई देता हैं बस हमें माउस से क्लिक करना होता है। इसमें कार्य करना बहुत ही आसान हैं, जिसे कंप्यूटर का थोड़ा सा भी ज्ञान हो वह आसानी से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चला सकता हैं।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडो इस लिए कहा गया हैं की हम जो भी फाइल,डायरेक्टरी या अन्य कोई सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं वह एक अलग विण्डो (खिड़की) में ओपन होता हैं , जिससे हमें कार्य करना आसान हो जाता हैं, और एक सॉफ्टवेयर से दूसरे पर शिफ्ट होना भी बहुत आसान होता हैं.
आइये विंडोज के कुछ ऑप्शन समझते हैं
Desktop
यह विंडोज कीमुख्य स्क्रीन हैं , हम जब भी कंप्यूटर ऑन करते हैं सबसे पहले हमें यही स्क्रीन दिखाई देती हैं, इस स्क्रीन पर कुछ Icon, बैकग्राउंड पर वॉलपेपर, बॉटम में एक Task Bar होता हैं। आइये इन्हे डिटेल में समझते हैं।
Icons
यह एक तरह से किसी भी प्रोग्राम के शॉर्टकट होते हैं, यह कोई फाइल या डायरेक्टरी भी हो सकती हैं, यदि इस Icon के बॉटम लेफ्ट में एक एरो का सिंबल हो तो यह शॉर्टकट हैं और यदि नहीं तो यह फाइल या फोल्डर हो सकता है, जिसे आप उसके आइकॉन पर बनी इमेज से पहचान सकते है.
Icon Right Click Menu - जब हम किसी आइकॉन पर राइट क्लिक करते हैं तो उससे रिलेटेड कुछ ऑप्शन होते हैं , जो की उस आइकॉन के अनुसार बदलते रहते हैं।
Task Bar
टास्क बार छोटे-छोटे ऑप्शन का एक ग्रुप हैं , यह डेस्कटॉप पर सबसे निचे होता हैं , यदि चाहे तो आप इसे ड्रैग कर इसकी लोकेशन बदल भी सकते हैं , टास्क बार के ऑप्शन निम्नलिखित हैं।
Start Menu
इस मेन्यू में सभी प्रोग्राम की लिस्ट होती हैं , यहाँ से हम पर्सनल सेटिंग और कण्ट्रोल पैनल को भी ओपन कर सकते हैं, कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं की हमारे कंप्यूटर में जो भी हैं उस पर हम यहाँ से जा सकते हैं।
Search
हम जो भी यहाँ पर टाइप करते हैं तो उससे सम्बंधित सभी वस्तुए हमें एक लिस्ट में दिखाई देने लगती हैं, हम उस लिस्ट में से हमें जो चाहिए उसे सेलेक्ट कर ओपन कर सकते हैं।
Quick Launch
इस ऑप्शन में जो सॉफ्टवेयर हमें बार-बार उपयोग में आते हैं उसके शॉर्टकट लगा सकते हैं ताकि हमें उन्हें ओपन करने में आसानी हो।
System Tray
सिस्टम ट्रे में सिस्टम से सम्बंधित शॉर्टकट होते हैं, जैसे नेटवर्क सेटिंग, साउंड वॉल्यूम, आदि।
Date & Time
यहाँ पर दिनांक और समय दीखता हैं हम चाहे तो यहाँ से बदल भी सकते हैं।
Notification
यदि विंडो के द्वारा कोई नोटिफिकेशन आते है तो इसमें दिखाई देते हैं।
Task Bar Right Click Menu
इसमें टास्कबार में क्या दिखाना हैं और क्या हटाना हैं, जितनी विंडोज ओपन हैं उनको मिनीमाइज/मक्सिमाइज़ करने के ऑप्शन, और टास्क मैनेजर ओपन करने के ऑप्शन होते हैं।
Desktop Right Click Menu
इस मेन्यू के द्वारा हम आइकॉन के सॉर्टिंग आर्डर बदल सकते हैं , और वॉलपेपर, स्क्रीन सेवर की सेटिंग भी कर सकते हैं।
My Computer (This PC)
हमारे कंप्यूटर की हार्डडिस्क में जो भी डाटा सेव हैं उसको देखने के लिए हम इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं।
Drive
हार्डडिस्क को कुछ अलग अलग पार्टीशन में विभाजित किया जाता हैं ताकि हम आसानी से डाटा को मैनेज कर सके, हार्डडिस्क के सभी पार्टीशन यहाँ पर दिखाई देते हैं , साथ ही में यदि हम कोई पेन ड्राइवर या सी डी लगाते हैं तो वह यहाँ पर दिखाई देती हैं।
Common Folder
कुछ कॉमन फोल्डर जो हमें स्पेसिफिक डाटा स्टोर करने के काम आते हैं, जैसे डॉक्यूमेंट, डाउनलोड, म्यूजिक, पिक्चर आदि फोल्डर इस ऑप्शन में होते हैं।
Window
जब भी हम कोई सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं तो वह एक विंडो के फॉर्म में ओपन होता हैं, उसका एक कॉमन पैटर्न हैं जिसके बारे में आगे हमने बताया हैं ,
Title Bar
जो विंडो ओपन हुई हैं उसके टॉप में एक बार होता हैं जिसे टाइटल बार कहते हैं इसमें निम्न ऑप्शन होते हैं.
Icon
जो सॉफ्टवेयर ओपन हुआ हैं उसका आइकॉन यहाँ पर दिखाई देता हैं
File Name
यदि इस सॉफ्टवेयर में कोई फाइल हैं और वह ओपन हैं तो उसका नाम यहाँ पर दिखाई देता हैं
Software Package Name
फाइल के नाम के बाद सॉफ्टवेयर का नाम दिखाई देता हैं।
Control Button
राइट साइड में के कण्ट्रोल बटन का ऑप्शन होता है इसमें तीन बटन होते हैं जिनके कार्य निम्न हैं
- Minimize - करंट विंडो को स्क्रीन से कुछ समय के लिए Hide करने के लिए, यह टास्क बार पर दिखाई देगी
- Maximize - जो विंडो हमारे द्वारा Hide की थी उसे फिर से Show करने के लिए।
- Close - इस कमांड से विंडो क्लोज हो जाएगी फिर वह टास्क बार पर शो नहीं होगी।
Control Panel
कंप्यूटर के सेटिंग से सम्बंधित सभी ऑप्शन इस पैनल में होते हैं। यह पर कुछ ऑप्शन के बारे में बताया गया हैं
Administrative Tools
इसमें सिस्टम यूटिलिटी होती हैं, जैसे Disk Defragment, Disk Cleanup, ODBC Data Sources, Registry Editor आदि।
Keyboard
इसमें के बोर्ड से सम्बंधित सेटिंग होती है होती हैं जैसे करैक्टर के Repeat Delay और Rate, कर्सर ब्लिंक रेट भी यही से सेट होता हैं।
Mouse
माउस के पॉइंटर और व्हील से सम्बंधित सेटिंग इस ऑप्शन से होती हैं, हमें दोनों बटन की वर्किग आपस में बदल भी सकते हैं.
Sound
साउंड के वॉल्यूम, रिकॉर्डिंग से सम्बंधित और विंडो के हर इवेंट (जैसे क्लिक करने पर, ओपन करने पर आदि ) पर क्या साउंड सुनाना चाहिए वह हम यहाँ से सेट कर सकते हैं।
Device & Printer
यहाँ से हम प्रिंटर ऐड कर सकते हैं, पहले से ऐड प्रिंटर को देख सकते, पेपर के साइज बना सकते हैं।
Power Option
यदि हम कंप्यूटर पर कुछ समय कार्य न करे तो कितनी देर बाद डिसप्ले ऑफ हो जाये, और कितनी देर बार स्लीप मोड में ले जाना हैं, यह सब पावर सेविंग के लिए ऑप्शन हैं।
Device Manager
कंप्यूटर में जितने भी डिवाइस कनेक्ट हैं चाहे वह कैबिनेट के अंदर हो या कैबिनेट के बाहर वे सभी इस ऑप्शन में दिखाई देते हैं, यदि किसी का ड्राइवर प्रॉपर इनस्टॉल नहीं हैं तो वह भी यहाँ से हमें पता चल जाता हैं।
Date & Time
यहाँ से हम दिनांक और समय को सेट कर सकते हैं, और यदि उनके फॉर्मेट बदलना चाहे तो बदल सकते हैं।
Internet Option
यहाँ पर इंटरनेट ब्राउज़र की सेटिंग से सम्बंधित ऑप्शन होते हैं, यहाँ से हम वेबसाइट को ब्लॉक करना , सिक्योरिटी सर्टिफिकेट की सेटिंग आदि कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion