कंप्यूटर स्टार्ट करते समय जो प्रोसेस होती है उसे क्या कहते हैं?
Computer Start करते जो Process होती हैं उसे ही Booting Process कहते हैं ।
कैबिनेट में लगे पावर बटन को ऑन करने से लेकर डेस्कटॉप शो होने के मध्य में बूटिंग प्रोसेस होती हैं , बूटिंग प्रोसेस में बहुत सी प्रोसेस होती हैं,
Booting Process कितने Part मे Execute होती हैं ?
1. POST - जिसमे सबसे पहले POST होती हैं।
2. Boot Load
3. Load Kernel।
4. Load OS (Operating System )
What is POST? POST क्या हैं? पोस्ट का Full Form बताए ।
1. POST - जिसका फुल फॉर्म हैं Power On Self Test
यह मेथड कंप्यूटर से कनेक्ट सभी डिवाइस को चेक करती हैं, ताकि कंप्यूटर को पता रहे की कौन-कौन से डिवाइस कनेक्ट हैं। POST Complete होने के बाद Boot Load होता हैं ।
2. What is Boot Load ? बूट लोड क्या होता हैं ?
Boot Load मे ऑपरेटिंग सिस्टम RAM का उपयोग करके लोड होना स्टार्ट करता हैं। उसके बाद कंप्यूटर के पोर्ट पर जितने भी हार्डवेयर Attach हैं उनको कॉन्फ़िगर करता हैं।
3. Load Kernal
उसके बाद Kernel लोड होती हैं , जिसमे सिस्टम रजिस्ट्री से सम्बंधित जानकारी होती हैं।
4. Load OS (Operating System)
उसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह लोड हो जाता हैं और आपके सामने डेस्कटॉप जाता हैं ,
यदि आपने लॉगिन में पासवर्ड लगा रखा हैं तो पासवर्ड वाली स्क्रीन दिखाई देगी।
बूटिंग प्रक्रिया से आप क्या समझते है? What is Booting Process?
जैसा की हमने अभी समझा की Computer के Start Button Press होने से ले कर कार्य करने के लिए Ready होने तक की सभी Process को Booting Process कहा जाता हैं, इस Process मे Computer जीतने भी Hardware Computer से Attach हैं उन्हे Check कर Computer को Start करता हैं और Operating System को Load करता हैं । आइए आगे हम Booting कितने प्रकार की होती हैं उसके बारे मे जानते हैं ।
बूटिंग कितने प्रकार की होती है? विभिन्न प्रकार की बूटिंग प्रक्रिया को समझाइये।
Booting दो प्रकार की होती हैं , Cold Booting और Warm Booting । इन्हे Hard Booting और Soft Booting भी कहा जाता हैं ।
What is Cold Booting | कोल्ड बूटिंग क्या हैं ?
जब हम बंद Computer को Start Button से Start करते हैं तब उसे कोल्ड Booting कहा जाता हैं , इसमे Computer पहले से चालू नहीं रहता हैं, हम उसे Start करते हैं , इसे Hard Booting भी कहा जाता हैं ।
What is Warm Booting | वॉर्म बूटिंग क्या हैं ?
जब हम चालू कंप्युटर को किसी कारण से फिर से Start करते हैं यानि की हम Computer को Restart करते हैं उसे ही Warm बूटिंग कहा जाता हैं । इसमे हम Restart Button का उपयोग करते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion