Computer Ko chalu Kaise Karte hain | How to on Start Computer | कंप्युटर ऑन करने ले लिए
- सबसे पहले आप सुनिश्चित कर ले Computer के सभी डिवाइस को प्रॉपर कनेक्ट किया या नहीं।
- जिस इलेक्ट्रिक बोर्ड से आप पावर दे रहे हैं वहा पर अर्थ होना जरुरी हैं।
- उपरोक्त सभी पॉइंट चेक करने के बाद आप आप पावर केबल को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा दे, स्विच ऑन करे,
- उसके बाद कैबिनेट में लगे पावर बटन को प्रेस करे।
- कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं बूटिंग प्रोसेस होगी और कुछ ही समय में कंप्यूटर डेस्कटॉप आपको दिखाई देने लगेगा।
Computer Ko band Kaise Karte hain | How to off / Shut Down Computer | कंप्युटरऑफ करने के लिए
कंप्यूटर में कार्य करते समय आपने जितनी भी फाइल ओपन की हैं सभी को सेव करके क्लोज करे।
स्टार्ट बटन को प्रेस करे, उसमे आपको एक Power बटन दिखाई देगा, उसे प्रेस करे, उसके बाद उसके ऑप्शन में एक ऑप्शन Shut Down आएगा उसे प्रेस करे , कंप्यूटर कुछ प्रोसेस करने के बाद स्वतः ही बंद जो जाएगा।
जब कंप्यूटर ऑफ़ हो जाये तो आप इलेक्ट्रिक बोर्ड से स्विच को ऑफ कर दे।
Computer रखरखाव संबंधि अन्य ध्यान रखने योग्य बाते
- जब भी आपको Computer को बंद करना हो Proper Shut Down करे, कभी भी Direct Shut Down न करे ।
- यदि आपके एरिया मे बार बार Power जाता हैं तब Inverter या UPS का उपयोग जरूर करे इनके उपयोग से Computer की Life बढ़ती हैं।
- बहुत समय से Computer बंद हो और यदि on नहीं हो रहा हो और तब आप बार किसी भी जानकार को बुला कर दिखाए बहुत सी बार Mother Board पर Moisture आने के कारण या RAM पर धूल जमने और Moisture आने के कारण Start नहीं हो पाता हैं यदि इन्हे साफ कपड़े से साफ कर दिया जाए तो यह चालू हो जाता हैं ।
- चूहों को Mouse / Keyboard के Wire काटना बहुत पसंद होता हैं इसलिए इनसे जरूर बचाए ।
- यदि आप Computer मे एक से अधिक डिवाइस जैसे की Printer / Speaker या अन्य कोई भी Device Connect कर रहे हैं तब Extension Board इस प्रकार से बनवाए की जब जरूरत नहीं हो तब केवल एक ही Device का Power Off किया जा सके ।
FAQ
कंप्यूटर बंद करने का सबसे पहला स्टेप क्या है?
- Computer ko off karne ka pahla step Start Button ko press karna or Shut Down par click karna hain .
Laptop ko on kaise karte hain?
- Laptop Start करने के लिए Laptop पर दिए Start Button को Long Press करना होता हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion