वे सभी डिवाइस जिनसे सिग्नल कंप्यूटर में जाते हैं वे सभी इनपुट डिवाइस कहलाती हैं, इनमे मुख्यतः कीबोर्ड, माउस आते हैं , बाकि अन्य कई डिवाइस और भी होते हैं जिनकी लिस्ट हम निचे दे रहे हैं।
Keyboard
Keyboard : यह एक डिवाइस है जिसमे बहुत सी Key होती है हमें जो भी लिखना हो हम इन Key की सहायता से लिख सकते हैं। यह आसानी से USB के द्वारा हमारे CPU (Cabinet) मे Connect हो जाते हैं । आजकल Wireless Keyboard भी आने लगे हैं इसमे हमे केवल के Device हमारे USB Port मे लगाना होता हैं । और बिना Wire के हम आसानी से दूर बैठे ही Type कर सकते हैं ।
Keyboard कितने प्रकार के होते हैं ?
1. Connection Method के अनुसार तीन तरह के होते हैं
- PS2 Keyboard : (इसमे एक गोल Connector होता हैं जिससे यह Mother Board पर Connect होता हैं )
- USB Keyboard : (इस तरह के Keyboard मे PS2 के स्थान पर USB Connector होता हैं USB होने से हम Mother Board पर किसी भी USB Port से Connect कर सकते हैं ।
- Wireless Keyboard : इस तरह के Keyboard मे हमे एक Device Computer से Connect करना होता है जो की Pen Drive के जितना बड़ा होता हैं, इस receiver को लगाते ही बिना Wire के हम Keyboard Operate कर सकते हैं ।
2. Architecture के अनुसार keyboard के प्रकार
- Mechanical Keyboard : Mechanical Keyboard मे Rubber और PVC plate के बजाए Spring लगे हुए बटन होते हैं यह keyboard पहले चलते थे अब advance keyboard आने के कारण इनके प्रचलन कम हो गए हैं।
3. कार्य के अनुसार Keyboard के प्रकार
- Multimedia Keyboard : Multimedia Keyboard मे Standard keys के अलावा Sound Operate करने लिए , Calculator On करने के लिए , Browser home पर जाने के लिए , Mail आदि open करने के लिए कुछ Extra Keys होती है ।
- Gaming keyboard : इस तरह के Keyboard game खेलने के लिए बनाए जाते हैं इसमे Game से संबंधित के ही होती हैं एक तरह से यह Joystick होते हैं ।
- General Purpose Keyboard : यह Keyboard सभी तरह के कार्य मे काम आते है ।
Mouse
इस डिवाइस के द्वारा हम कोई भी ड्राइंग या स्क्रीन की किसी स्पेसिफिक लोकेशन पर एक दम से जाना हो तो हम जा सकते हैं।
Joystick
यह भी कीबोर्ड जैसा एक डिवाइस हैं जिसका उपयोग हम Game खेलने के लिए करते हैं।
Scanner
इस डिवाइस से हम कोई भी पेपर को स्कैन कर सकते हैं , स्कैन करने से उस पेपर की एक इमेज फाइल हमें प्राप्त हो जाती है।
OCR (ऑप्टिकल करैक्टर रीडर)
इस स्कैनर द्वारा स्पेसिफिक Font में लिखे करैक्टर रीड कर लिए जाते हैं, और वह टेक्स्ट फॉर्मेट में हमें प्राप्त होते हैं , चेक पर स्पेसिफिक Font होते हैं जिन्हे OCR के द्वारा स्कैन कर लिया जाता हैं।
OMR (ऑप्टिकल मार्क रीडर)
इस स्कैनर द्वारा OMR Sheet से डाटा रीड किया जाता हैं, उसमे किस पर्टिकुलर राउंड पर हम पेन से डार्क कर देते हैं, ऐसा करने से रीडर उस डार्क बॉक्स की वैल्यू को रीड कर लेता हैं और हमें टेक्स्ट फॉर्मेट में डाटा प्रोवाइड कर देता हैं।
Finger Print Scanner (Biometric Scanner)
आपने देखा होगा आजकल Office मे Attendance के लिए एक Finger Print Scanner का उपयोग किया जाता हैं । साथ मे आजकल कुछ Mobile के Back Side मे भी Scanner होता हैं जो को Lock open करने का कार्य करता हैं । यह एक ऐसा Password हैं की इसे वही व्यक्ति open कर पाता जिसने इसे लगाया हो क्युकी प्रत्येक व्यक्ति के Finger की रेखाए अलग अलग होती हैं ।
Q. स्क्रीन फिंगरप्रिंट कौन सा डिवाइस है इनपुट आउटपुट?
Screen Finger Print Device एक input device हैं क्युकी यह हमे Finger को Read करता हैं और Data को Computer मे भेजता हैं इसलिए यह Input Device हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion