कंप्यूटर का शब्दिक अर्थ गणना करने वाला हैं, यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो यूजर से इनपुट लेकर उस पर प्रोसेसिंग करके आउटपुट प्रदान करती हैं,
साथ ही में इसमें मेमोरी होती हैं जो डाटा को स्टोर करती हैं।
आज हर फील्ड में कंप्यूटर का उपयोग होता हैं, हार्ड वर्क को स्मार्ट वर्क में बदलने का कार्य हम कंप्यूटर से भी कर सकते हैं
Science, Education, Railway, Healthcare, Entertainment, Etc
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
यदि हम हमारे आसपास एक बार नजरें घुमा कर देखे तो बहुत से प्रकार के कंप्यूटर हमें दिखाई देंगे
- हम सभी Mobile का उपयोग करते हैं यह एक कंप्यूटर हैं।
- यदि हम स्मार्ट वाच पहनते हैं तो वह भी एक कंप्यूटर ही हैं।
- Railway PNR चेक करके के लिए उपयोग में आने वाली मशीन भी कंप्यूटर हैं।
- ATM मशीन भी एक प्रकार से कंप्यूटर हैं।
- यदि आप आँखों की जाँच कराने जाते हैं और जो मशीन जाँच करती हैं वह भी कंप्यूटर हैं।
कार्य के अनुसार कंप्यूटर के साइज बड़े व छोटे होते रहते हैं , जब भी कोई मशीन हमारे द्वारा दी गई टास्क लगातार करती ही रहती हैं वह सभी कंप्यूटर ही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion