वैसे तो कंप्युटर बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन मुख्य रूप से हमारे आसपास हमे तीन प्रकार के कंप्युटर दिखाई देते हैं ।
- 1. Desktop Computer
- 2. Laptop
- 3. Palmtop (Mobile or Tablet)
Desktop
जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा हैं कि डेस्कटॉप पर रखने के कारण इसे डेस्कटॉप कंप्यूटर कहा जाता हैं, इस टाइप के कंप्यूटर एक फिक्स लोकेशन पर रखे जाते हैं, क्युकी यह आकर में बड़े होने के कारण इसे बार बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जा सकता।
- इन कंप्युटर पर कार्य करना सुविधा जनक होता हैं ।
- स्क्रीन बड़ी होती हैं इसलिए हम एक साथ ज्यादा डेटा देख सकते हैं ।
- Desk पर रखे होने के कारण हम Chair पर बैठते हैं जिससे की हमारी बैठने की Position सही रहती हैं , इससे हम ज्यादा समय तक कार्य कर सकते हैं ।
यह पर कुछ Computer के लिंक दिए गए है ।
Laptop
गोद (Lap) में रख कर चलाने के कारण इस टाइप के कंप्यूटर को लैपटॉप कहा जाता हैं, इसका डिज़ाइन इस प्रकार से होता हैं की आप कही भी लाना ले जाना आसानी से कर सकते हैं, साथ ही में इसमें बैटरी लगी होती हैं जिससे हम इसे कभी भी चला सकते हैं।
Laptop की विशेषताए
- हम कही भी ले जा सकते हैं, जिन्हे फील्ड Work होता हैं उनके लिए Laptop बढ़िया होता हैं ।
- Inbuild Battary होती हैं इसलिए हमे हमेशा Power की जरूरत नहीं होती हैं ।
- घर भी हम कही पर भी बैठ कर कार्य कर सकते हैं ।
Palmtop
हथेली (Palm) पर रख करचलाने के कारण इस टाइप के कंप्यूटर को पाल्म्टॉप कहा जाता हैं, मोबाइल एक तरह से इसी का उदाहरण हैं।
यदि आप Computer / Laptop लेना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा की Desktop Computer खरीदा जाये या Laptop तो नीचे कुछ जानकारी दी हैं जो आपको निर्णय लेने मे मदद करेगी ।
- Budget : यदि आपका Budget कम हैं तो आपको Desktop Computer लेना चाहिए क्युकी यह Laptop की तुलना मे कम कीमत मे बड़िया Configuration मे मिल जाते हैं ।
- Portable : यदि आप ऐसी Filed मे हैं की आपको Computer को कही ले नहीं जाना होता तब आपको Desktop लेना चाहिए , यदि आप Marketing की Filed मे है तो आपको Laptop लेना चाहिए ।
- Maintanance : Desktop का Repair और Maninanance भी Laptop की तुलना मे कम कीमत मे ही होता हैं ।
- Power Issue : आपके एरिया मे Power की समस्या हैं तो आपको Laptop लेना चाहिए, क्युकी यदि आप डेस्कटॉप Computer लेंगे तो फिर आपको Inverter या UPS लेना होगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion