कंप्यूटर इनपुट लेकर उसे आउटपुट में कैसे परिवर्तित करता हैं यह Von Neumann ने अपने Architecture में समझाया हैं ,
INPUT
यहाँ पर कंप्यूटर में सभी इनपुट डिवाइस कनेक्ट होते हैं। वे सभी Device जिनसे की Signal Computer मे जाते हैं वह सभी Input Device कहलाती हैं । इनपुट Device मे मुख्यतः Keyboard, Mouse, Scanner, Mic (Microphone) आदि आते हैं।
CPU (Central Processing Unit)
यहाँ पर प्रोसेस होती हैं इनपुट को मेमोरी का उपयोग करके आउटपुट में बदलने के लिए, इसमें ALU और CU होती हैं , और कुछ रजिस्टर भी होते हैं। सरल भाषा मे समझने हमारे Computer मे जो Processor होता हैं वह Central Processing Unit ही हैं, यही सभी प्रकार की Calculation करने मे हमे Help करता हैं ।
CU (Control Unit)
यहाँ से ALU और memory में Read और write करने के इंस्ट्रक्शन भेजे जाते हैं , साथ में जो भी इनपुट और आउटपुट डिवाइस कनेक्ट हैं उनको भी इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं , यह सभी डिवाइस को कण्ट्रोल करती हैं।
ALU (Arithmetical & Logical Unit)
सभी कैलकुलेशन इस यूनिट में होते हैं, और जो भी compare से रिलेटेड logic होते हैं वह भी सभी इस यूनिट में ही परफॉर्म होते हैं
MEMORY
डाटा को स्टोर किया जाता हैं , जब भी प्रोसेसर द्वारा कोई ऑपरेशन परफॉर्म किया जाता हैं तो उसे मेमोरी की जरुरत लगती हैं, इस मेमोरी का उपयोग करके वह ऑपरेशन को परफॉर्म करता रहता हैं.
Memory को भी मुख्य रूप से दो भागों मे बांटा गया हैं ।
- 1. Primary Memory
- 2. Secondary Memory
Primary Memory : Processor जिन भी Memory का Direct उपयोग करता हैं उन्हे Primary Memory कहते हैं यह बहुत ही Fast Access होती हैं , इन्हे भी दो भागों मे बांटा गया हैं ।
- 1. RAM (Random Access Memory)
- 2. ROM (Read Only Memory)
Secondary Memory : इस तरह की Memory का उपयोग Permanent Storage के लिए उपयोग किया जाता हैं। यह Internal और External दोनों प्रकार की हो सकती है ।
- 1. Hard Drive
- 2. Pen Drive
OUTPUT
यहाँ पर कंप्यूटर में सभी आउटपुट डिवाइस कनेक्ट होते हैं। output Device वे सभी device होते हैं जहा पर हा Computer से प्राप्त होने वाले Result देख सकते हैं , जैसे की Monitor, Printer, Speaker आदि ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion