सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Computer Architecture (कंप्यूटर आर्किटेक्चर)



कंप्यूटर इनपुट लेकर उसे आउटपुट में कैसे परिवर्तित करता हैं यह Von Neumann ने अपने Architecture में समझाया हैं ,



INPUT

यहाँ पर कंप्यूटर में सभी इनपुट डिवाइस कनेक्ट होते हैं। वे सभी Device जिनसे की Signal Computer मे जाते हैं वह सभी Input Device कहलाती हैं । इनपुट Device मे मुख्यतः Keyboard, Mouse, Scanner, Mic (Microphone) आदि आते हैं।   


CPU (Central Processing Unit)

यहाँ पर प्रोसेस होती हैं इनपुट को मेमोरी का उपयोग करके आउटपुट में बदलने के लिए, इसमें ALU और CU होती हैं , और कुछ रजिस्टर भी होते हैं। सरल भाषा मे समझने हमारे Computer मे जो Processor होता हैं वह Central Processing Unit ही हैं, यही सभी प्रकार की Calculation करने मे हमे Help करता हैं । 

CU (Control Unit)

यहाँ से ALU और memory में Read और write करने के इंस्ट्रक्शन भेजे जाते हैं , साथ में जो भी इनपुट और आउटपुट डिवाइस कनेक्ट हैं उनको भी इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं , यह सभी डिवाइस को कण्ट्रोल करती हैं।

ALU (Arithmetical & Logical Unit)

सभी कैलकुलेशन इस यूनिट में होते हैं, और जो भी compare से रिलेटेड logic होते हैं वह भी सभी इस यूनिट में ही परफॉर्म होते हैं 


MEMORY 

डाटा को स्टोर किया जाता हैं , जब भी प्रोसेसर द्वारा कोई ऑपरेशन परफॉर्म किया जाता हैं तो उसे मेमोरी की जरुरत लगती हैं, इस मेमोरी का उपयोग करके वह ऑपरेशन को परफॉर्म करता रहता हैं. 
Memory को भी मुख्य रूप से दो भागों मे बांटा गया हैं । 
  • 1. Primary Memory 
  • 2. Secondary Memory 

Primary Memory : Processor जिन भी Memory का Direct उपयोग करता हैं उन्हे Primary Memory कहते हैं यह बहुत ही Fast Access होती हैं , इन्हे भी दो भागों मे बांटा गया हैं । 
  • 1. RAM (Random Access Memory) 
  • 2. ROM (Read Only Memory) 
Secondary Memory : इस तरह की Memory का उपयोग Permanent Storage के लिए उपयोग किया जाता हैं। यह Internal और External दोनों प्रकार की हो सकती है । 
  • 1. Hard Drive 
  • 2. Pen Drive 


OUTPUT 

यहाँ पर कंप्यूटर में सभी आउटपुट डिवाइस कनेक्ट होते हैं। output Device वे सभी device होते हैं जहा पर हा Computer से प्राप्त होने वाले Result देख सकते हैं , जैसे की Monitor, Printer, Speaker  आदि । 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WordPad वर्डपेड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  Word Pad kya hain? वर्डपेड क्या हैं ? Word Pad - Word Pad एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती हैं, यह विंडोस के साथ ही इंस्टॉल हो जाता हैं।  वर्डपैड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  वर्डपैड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्डपैड में कर सकते है।  वर्डपैड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Accessories -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Windows 7, 8, 10 में आपको सर्च बॉक्स में Wordpad लिख कर एंटर करने मात्र से वर्डपैड ओपन हो जायेगा।  Run option में  "wordpad" लिख कर एंटर करने से भी

Microsoft Word - MS Word (एम.एस. वर्ड) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  MS Word kya hain? एम.एस. वर्ड क्या हैं ? MS Word - एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे इनस्टॉल करने के  लिए हमें MS Office का सेटअप करना होता हैं उसमे एक सॉफ्टवेयर MS Word भी इनस्टॉल हो जाता हैं वर्ड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  एम.एस.वर्ड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्ड में कर सकते है।  यदि आप e -book लिखना चाहते हैं तो इसमें लिखे कर ऐमज़ॉन किंडल पर अपलोड कर सकते हैं।   PHP Validation के बारे में जाने  एम.एस.वर्ड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Program  -> Microsoft Office -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Window

MS Paint (एम.एस. पेंट)

  M.S. Paint (Paint Brush)  kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं? यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं ,  M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं।  PHP Validation के बारे में जाने  M.S. Paint (Paint Brush)  की विशेषताएं   M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं ) फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं  समझना और चलना बहुत आसान हैं  ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं  नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी  सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा  Resize करने की सुविधा  ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा  पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र

NotePad (नोट पैड)

नोटपैड क्या है ? (Notepad kya hai) यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं , जो टेक्स्ट एडिटिंग के काम आता हैं , इसके द्वारा बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन TXT होता हैं , यदि विंडोज इनस्टॉल होने के साथ ही इनस्टॉल हो जाता हैं इसे हमें अलग से इंसटाल करने की जरुरत नहीं होती। इस Article मे आपको नोटपैड की जानकारी दी गई हैं ।  Title Bar - इसमें फाइल का नाम और सॉफ्टवेयर का नाम दिखाई देता हैं , यदि फाइल के नाम के आगे * दिखाई दे तो इसका मतलब यह होता हैं की फाइल अभी सेव नहीं हैं , जैसे ही आप सेव करेंगे तो यह * दिखाई नहीं देगा। Textarea - हमें जो भी लिखना होता हैं वह इस बॉक्स में लिखते हैं। Status Bar - यहाँ पर हमें कर्सर की पोजीशन, झूम का प्रतिशत, आदि दिखाई देते हैं। Menu Bar - आइये आपको एक एक करके सभी मेन्यू समझाते हैं। 1. NotePad File Menu (फाइल मेन्यु)  New - नई फाइल बनाने के लिए। New Window - नई फाइल को एक अलग विंडो में ओपन करने के लिए। Open - पहले से बनी फाइल का डाटा रीड करने के लिए। Save - फाइल को सेव करने के लिए, इस पर क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे पाथ और फाइल का नाम एंटर करे

Print Options in Hindi

  जब हम किसी भी डॉक्यूमेंट से प्रिंट देते हैं तब  हमारे पास बहुत से ऑप्शन होते हैं जो की प्रिंट देने के कार्य को और आसान बनाते हैं , इस आर्टिकल में हम प्रिंट से सम्बंधित सभी ऑप्शन सीखेंगे, इस ऑप्शन की मदद से आप बहुत से डॉक्यूमेंट से प्रिंट दे सकते हैं।  Print option in ms word Print option in excel Print option in wordpad चलिए शुरू करते हैं।  जब भी हम किसी भी डॉक्यूमेंट से Print Button को Press करते हैं तो इस प्रकार से एक Dialogue Box Open होता हैं , आइये हम एक एक कर सभी  List the various Print Options in Hindi 1. Printer Name : यहाँ पर जितने भी Printer Driver हमारे Computer में Install हैं वह इस लिस्ट में दिखाई देते हैं , हमें जिस भी प्रिंटर पर प्रिंट देना हैं उस प्रिंटर को हम यहाँ से सेलेक्ट करते हैं।  Status : इस समय प्रिंटरON हैं या OFF हैं उसका status यहाँ पर दिखाई देता हैं।  Type : यह Driver का Type बताता हैं यानि की जिस पर हम प्रिंट दे रहे हैं वह प्रिंटर हैं या PDF बनाने के लिए Driver. Where : यहाँ पर हमारा प्रिंटर किस Port पर Connect हैं जैसे USB, LPT, आदि    Comment : यदि प्रि