वे सभी डिवाइस जिसमे हम डाटा स्टोर करके रख सकते हैं सभी मेमोरी डिवाइस कहलाती हैं , पहले फ्लॉपी का उपयोग होता था जो आजकल बंद हो गया हैं. मेमोरी के लिए मुख्यतः RAM, Hard-Disk, Pen-Drive उपयोग में लाई जाती है।
RAM (Random Access Memory )
यह टेम्पररी डाटा स्टोर करने के लिए होती हैं , जब भी हम कोई भी कार्य करते हैं और उसे सेव नहीं करते जब तक वह इसी मेमोरी में स्टोर रहता हैं। यह 512 MB, 1GB, 2GB, 4GB, 8GB साइज़ में आती हैं, इनका साइज जितना होता हैं हम उस स्पीड में कार्य कर सकते हैं।
Hard-Disk
यह बिग मेमोरी स्टोरेज डिवाइस हैं इसमें परमानेंट डाटा स्टोर हो जाता हैं , यह स्टेबल होती हैं , यह 80GB, 160GB में आती हैं, आजकल यह 1TB में भी आने लगी हैं।
Pen-Drive
यह एक पोर्टेबल डिवाइस हैं जिसमे डाटा रखकर हम कही भी ले जा सकते हैं। यह आकर में बहुत छोटी होती हैं इसके आसानी से पॉकेट में रखकर लाया ले जाया सकता हैं , इसे बस USB सॉकेट में लगाया जाता हैं और इसके अंदर का सभी डाटा हमें कंप्यूटर में दिखाई देने लगता हैं, इसमें हम Read और Write दोनों कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion