DOS एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, यह CUI Based हैं , CUI (Command User Interface) यहाँ पर आपको जो भी कार्य करना हैं हैं उसके लिए Command देना होती हैं।
DOS पर कार्य करने के लिए आपको Windows Logo Keys + R प्रेस करे, एक Run Window ओपन होगी, उसमे CMD टाइप करके एंटर करे, ऐसा करने पर एक कमांड प्रांप्ट दिखाई देगा वही पर आपको कमांड लिखना होती हैं।
DOS की Command को दो भागों मे बांटा गया हैं ।
- Internal DOS Command : इन Command के लिए अलग से किसी फाइल की जरूरत नहीं होती हैं इसलिए इन्हे Internal DOS Command कहा जाता हैं ।
- External DOS Command : इन कमांड के लिए हमे अलग से कुछ File Install करना होती हैं तब ही हम External Command Execute कर सकते हैं ।
Internal DOS Command के माध्यम से आप निम्न कार्य कर सकते हैं
- हार्डडिस्क में फोल्डर बनाना
- हार्डडिस्क में फाइल बनाना
- कंप्यूटर स्कैन करना
- पहले से बनी फाइल या फोल्डर को देखना
- फाइल और फोल्डर / डायरेक्टरी के नाम बदलना
- फाइल और फोल्डर / डायरेक्टरी को हटाना
- ड्राइव को फॉर्मेट करना
- इंटरनेट से रिलेटेड कुछ कमांड भी हम चला सकते है।
- फाइल में कुछ सर्च करना।
- सिस्टम दिनांक और समय बदलना
DOS की कुछ उपयोगी कमांड निम्न हैं
/?
यह कमांड की हेल्प के लिए हैं, यदि आपको कोई कमांड के हेल्प चाहिए तो कमांड के बाद आपको /? लगाना हैं जैसे DIR /? तो आपको DIR कमांड के हेल्प मिल जाएगी।
DIR
करंट डायरेक्टरी के अंदर की फाइल और डायरेक्टरी की लिस्ट देखने के लिए.
DIR के साथ Wild Card का उपयोग कर सकते हैं ।
आइए Wild Card के बारे मे समझते हैं ।
जब भी हमे किस Directory मे File या Directory Search करना हो तब हम Wild Card का उपयोग करते हैं , उदाहरण के लिए जैसे की हमे उन सभी Directory की लिस्ट चाहिए जिनके नाम a से शुरू होते हो तब हम
DIR a*
उपरोक्त Command से जिन Directory के नाम A से शुरू हो रहे हैं वह दिखाई देने लगेगी ।
यदि आप चाहते हैं की पहला Character कुछ भी हो लेकिन दूसरा a ही हो और उसके बाद कोई भी नाम हो इस प्रकार से Search करना चाहते हैं तो आपको निम्न Command देना होगी ।
DIR ?a*
उपरोक्त Command से ? mark के करना एक Character कुछ भी या सकता हैं दूसरा केवल a ही होगा और उसके बाद कितनी भी कैरिक्टर हो या सकते है ।
यदि आप चाहते हैं की उन्ही Directory की लिस्ट मिले जिनके नाम 5 अक्षर (Character) के हो तब आपको इस प्रकार से Command देना होगी ।
DIR ?????
उपरोक्त Command से केवल उन्ही Directory की लिस्ट आएगी जिनके नाम 5 Character के हो ।
DATE
आज की दिनांक देखने के लिए, और आप यहाँ से DATE बदल भी सकते हैं।
TIME
अभी का समय देखने के लिए और यहाँ से आप TIME बदल भी सकते है।
CLS
स्क्रीन को क्लियर करने के लिए, जब हम बहुत से कमांड एक के बाद एक चलाते हैं तो स्क्रीन पर बहुत सी कमांड दिखाई देने लगती हैं, स्क्रीन को साफ करने के लिए हम CLS का उपयोग करते हैं।
EXIT
यह Command Prompt को क्लोज करने के लिए होती हैं।
फाइल से सम्बंधित
COPY CON <FILE NAME> ...... ....... ^Z
फाइल बनाने के लिए हम इस कमांड का उपयोग करते हैं, पहले हम COPY CON के बाद फाइल का नाम लिखते हैं फिर एंटर करते हैं , उसके बाद हमें फाइल में जो भी लिखना हो वह लिखने के बाद आखरी में ^Z टाइप करे और एंटर करे तब आपको फाइल सेव जो जाएगी। (Copy Con Command in DOS in Hindi)
जो फाइल हमने बनाई हैं उसके अंदर के टेक्स्ट को देखने के लिए.
REN <FILE NAME> <NEW FILE NAME>
फाइल का नाम बदलने के लिए, REN के बाद पुरानी फाइल का नाम लिखे उसके बाद स्पेस दे कर नई फाइल का नाम लिखे कर एंटर करे।
DEL <FILE NAME>
फाइल को डिलीट करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैं।
COPY <SOURCE FILE NAME> <DESTINATION FILE NAME>
फाइल को कॉपी करने के लिए, COPY के बाद जिस फाइल की कॉपी करना हैं उसका नाम लिखे और स्पेस दे कर नई फाइल का नाम लिख कर एंटर करना होता हैं।
MOVE <FILE with PATH> <FILE with PATH>
फाइल को एक डायरेक्टरी से दूसरी डायरेक्टरी में ले जाने का कार्य इस कमांड से किया जाता हैं।
डायरेक्टरी से सम्बंधित
MD <DIRECTORY NAME>
MAKE DIRECTORY - डायरेक्टरी बनाने के लिए।
RENAME <OLD DIRECTORY NAME> <NEW DIRECTORY NAME>
डायरेक्टरी का नाम बदलने के लिए।
RD <DIRECTORY NAME>
REMOVE DIRECTORY - डायरेक्टरी को डिलीट (हटाने ) के लिए।
CD <DIRECTORY NAME>
CHANGE DIRECTORY - डायरेक्टरी में जाने के लिए
CD..
करंट डायरेक्टरी से बहार होने के लिए।
External DOS Command
CHKDSK
डिस्क को स्कैन और चेक करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैं । आपने देखा होगा की जब भी हम सिस्टम को Proper Shut Down नहीं करते तब Disk की Scanning होती हैं , यदि आप Scanning मैनुअल करना चाहते हैं तो इस Command का उपयोग कर सकते हैं ।
DISKCOPY
जब भी हमे एक DISK से दूसरी DISK मे कोई भी फाइल/डायरेक्टरी Copy करना होती हैं तब हम इस कमांड का उपयोग करते हैं ।
DOSKEY
यदि हम जो भी कमांड Execute कर रहे हैं उसे हम Store कर रखना चाहते हैं ताकि बाद मे Up/Down Arrow Key की मदद से उन्हे देख सके तो हम एक बार DOSKEY Command Execute कर देते हैं ,
एक बार Command Execute करने के बाद हम जो भी Command Execute करेंगे वह सभी Store होती जाएगी ।
EDIT
यदि हमे कोई भी फाइल को Text Editor मे ओपन करना हो तो हम इस Command से File को Edit कर सकते हैं ।
FORMAT
जब भी हमे किसी Disk को Format करना हो तो हम इस Command का उपयोग करते हैं, इस Command का उपयोग बहुत ही सावधानी से करना होता हैं क्युकी इस कमांड से Disk का सभी डाटा पूर्णतः Delete हो जाता हैं ओर आप उसे बाद मे Recover भी नहीं कर सकते।
TREE
जब भी हमे एक Directory मे कितनी Directories और कितनी फाइल हैं ओर किस Directory मे कोन-सी फाइल हैं उनको उनके Structure अनुसार देखना हो तो हम इस Command की सहायता से देख सकते हैं ।
ध्यान रहे इसे भूल कर भी Root Directory मे Execute न करे क्युकी जब यह सभी फाइल ओर Directory की डीटेल देने लगेगा तो बहुत समय लग जाएगा
XCOPY
यह copy Command का Extended Version हैं इसमे आप एक साथ एक से अधिक Directory और फाइल को एक साथ copy कर सकते हैं , यानि की यदि आपको कोई Directory Copy की तो उसमे जितनी भी Directory ओर फाइल होगी वह सभी भी Copy हो जाएगी ।
FAQ
How many types of wild card in MS DOS in Hindi?
DOS मे 2 तरह के Wild Card होते हैं ,
- ? : Single Character के लिए हम Question Mark का उपयोग करते हैं ।
- * : Multiple Character के लिए (एक से अधिक कैरिक्टर के लिए)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion