कंप्यूटर के वे सभी भाग जिसे हम छू कर महसूस कर सकते हैं उन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर कहते है। एक Complete Desktop Computer को Assemble करने मे हमे , Cabinet, SMPS, Mother Board, Hard Disk, Keyboard, Mouse मुख्यतः उपयोग मे आते हैं , यदि हम चाहे तो DVD Writer आदि लगवा सकते हैं ।
आइए अब हम एक एक कर सभी Parts के बारे मे समझते हैं ।
Cabinet
जैसा की हम जानते हैं की, कंप्यूटर में जो कैबिनेट उपयोग में लाया जाता हैं उसमे कुछ अलग अलग तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे होते हैं,
Motherboard
मदर बोर्ड एक पीसीबी सर्किट हैं इस पर CPU, RAM और अन्य डिवाइस कनेक्ट करने के लिए जैक लगी होती हैं, तथा Hard Disk, DVD Drive, और SMPS के कनेक्शन होते हैं.
Processor (CPU)
यह कंप्यूटर का ब्रेन हैं, हमारे द्वारा जो भी कमांड दी जाती हैं वह इसी के द्वारा प्रोसेस की जाती हैं, यह प्रोसेस करने पर बहुत गर्म हो जाता हैं इसलिए इस पर एक फैन लगा होता हैं
SMPS (Switch Mode Power Supply)
इस डिवाइस के द्वारा Computer के सभी डिवाइस जो की कैबिनेट में लगे होते हैं उनको पावर दिया जाता हैं , इसमें खास बात यह होती है की यह 220 वाल्ट पावर को 12 वाल्ट ,5 वाल्ट में परिवर्तित कर देता हैं ताकि प्रत्येक डिवाइस को जितना पावर चाहिए उतना ही मिले।
Hard Disk
हमारे द्वारा जो भी डेटा स्टोर किया जाता हैं वह इस डिवाइस में स्टोर होता हैं, यह अलग-अलग कैपेसिटी में आती हैं
RAM (Random Access Memory)
हमारे द्वारा जब भी कोई कमांड दी जाती है तो प्रोसेसिंग के समय मेमोरी इस डिवाइस से उपयोग किया जाता हैं और जब हम कोई भी सॉफ्टवेयर में वर्किंग करते हैं तो जो भी Unsaved डाटा होता हैं वह इस डिवाइस में ही स्टोर रहता हैं , यह एक टेम्पररी स्टोरेज डिवाइस हैं, पावर बंद होते ही इसमें रखा डाटा मिट जाता हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion