Notepad ++ क्या हैं ?
Notepad ++ एक Text Editor के साथ साथ एक Source Code Editor भी हैं , जो की Window Operating System पर कार्य करता हैं, इसमे Tab सिस्टम होने के कारण आप एक साथ ही एक से अधिक फाइल Open कर रख सकते हैं , यह Free हैं इसलिए आप इंटरनेट से Download कर Notepad++ का उपयोग कर सकते है ।
Notepad ++ को किसने बनाया ?
Notepad ++ को Don Ho द्वारा September 2003 मे बनाया गया ।Notepad ++ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे बनाई गई हैं
Notepad ++ को C++ और Scintilla की मदद से बनाई गई हैं ।नोटपैड++ की विशेषताए
- आपके द्वारा Type किए गए Text को यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार अलग अलग Colour मे कर देता हैं जिससे की आपको Programming करने मे बहुत ही Help मिलती हैं ।
- Notepad ++ मे 67 Language पर कार्य कर सकते हैं ।
- जब भी आप किसी टेक्स्ट को सिलेक्ट करते हैं तब बिल्कुल उस सेलेक्टेड टेक्स्ट जैसे सभी टेक्स्ट भी आपको Green Background मे दिखाई देने लगते हैं ।
- नोटपैड++ मे Plugins Add करने का भी ऑप्शन हैं
- जब भी आप कोई Code लिखते हैं और यदि वह Block मे हो तब या साइड मे + के साइन भी लगा देता हैं जिससे यदि आप चाहे तो उस Block की Hide और Show कर सकते है ।
- यदि आप HTML मे कार्य कर रहे हैं और जैसे ही आप किसी Tag पर क्लिक करेंगे तो उस Tag का एंड Tag भी Colour मे दिखाई देने लगेगा ।
- End Tag को क्लिक करने से Start Tag भी कलर मे दिखाई देने लगेगा ।
- Text को सिलेक्ट कर आप Right Click कर Comment कर सकते हैं चाहे आप किसी भी लैंग्वेज मे कार्य कर रहे हैं यह खुद ही लैंग्वेज के अनुसार Comment लगा देता हैं,
- जैसे Comment किया वैसे Un-Commentभी कर सकते हैं ।
- आप Right क्लिक कर Upper Case से Lower Case मे कन्वर्ट कर सकते हैं ।
- Language Select करने का ऑप्शन होता हैं जिससे आप जिस भी लैंग्वेज मे कार्य कर रहे हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
- एक साथ एक से अधिक फाइल को Open कर सकते हैं
- यदि आप किसी फ़ाइल मे कुछ चेंज करते हैं और यदि उसे सेव नहीं कर पाते तब भी इसमे वह फाइल Saved ही रहती हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion