सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Notepad ++ (Notepad Plus Plus)

Notepad ++ क्या हैं ?

Notepad ++ एक Text Editor के साथ साथ एक Source Code Editor भी हैं , जो की Window Operating System पर कार्य करता हैं, इसमे Tab सिस्टम होने के कारण आप एक साथ ही एक से अधिक फाइल Open कर रख सकते हैं , यह Free हैं इसलिए आप इंटरनेट से Download कर Notepad++ का उपयोग कर सकते है । 


Notepad ++ को किसने बनाया ?

Notepad ++ को Don Ho द्वारा September 2003 मे बनाया गया ।


Notepad ++ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे बनाई गई हैं 

Notepad ++ को C++ और Scintilla की मदद से बनाई गई हैं ।


नोटपैड++ की विशेषताए 

  • आपके द्वारा Type किए गए Text को यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार अलग अलग Colour मे कर देता हैं जिससे की आपको Programming करने मे बहुत ही Help मिलती हैं । 
  • Notepad ++ मे 67 Language पर कार्य कर सकते हैं । 
  • जब भी आप किसी टेक्स्ट को सिलेक्ट करते हैं तब बिल्कुल उस सेलेक्टेड टेक्स्ट जैसे सभी टेक्स्ट भी आपको Green Background मे दिखाई देने लगते हैं । 
  • नोटपैड++ मे Plugins Add करने का भी ऑप्शन हैं 
  • जब भी आप कोई Code लिखते हैं और यदि वह Block मे हो तब या साइड मे + के साइन भी लगा देता हैं जिससे यदि आप चाहे तो उस Block की Hide और Show कर सकते है । 
  • यदि आप HTML मे कार्य कर रहे हैं और जैसे ही आप किसी Tag पर क्लिक करेंगे तो उस Tag का एंड  Tag भी Colour मे दिखाई देने लगेगा । 
  • End Tag को क्लिक करने से Start Tag भी कलर मे दिखाई देने लगेगा । 
  • Text को सिलेक्ट कर आप Right Click कर Comment कर सकते हैं चाहे आप किसी भी लैंग्वेज मे कार्य कर रहे हैं यह खुद ही लैंग्वेज के अनुसार Comment लगा देता हैं, 
  • जैसे Comment किया वैसे Un-Commentभी कर सकते हैं ।  
  • आप Right क्लिक कर Upper Case से  Lower Case मे कन्वर्ट कर सकते हैं । 
  • Language Select करने का ऑप्शन होता हैं जिससे आप जिस भी लैंग्वेज मे कार्य कर रहे हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।  
  • एक साथ एक से अधिक फाइल को Open कर सकते हैं 
  • यदि आप किसी फ़ाइल मे कुछ चेंज करते हैं और यदि उसे सेव नहीं कर पाते तब भी इसमे वह फाइल Saved ही रहती हैं । 


Notepad ++ को कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WordPad वर्डपेड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  Word Pad kya hain? वर्डपेड क्या हैं ? Word Pad - Word Pad एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती हैं, यह विंडोस के साथ ही इंस्टॉल हो जाता हैं।  वर्डपैड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  वर्डपैड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्डपैड में कर सकते है।  वर्डपैड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Accessories -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Windows 7, 8, 10 में आपको सर्च बॉक्स में Wordpad लिख कर एंटर करने मात्र से वर्डपैड ओपन हो जायेगा।  Run option में  "wordpad" लिख कर एंटर करने से भी

Microsoft Word - MS Word (एम.एस. वर्ड) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  MS Word kya hain? एम.एस. वर्ड क्या हैं ? MS Word - एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे इनस्टॉल करने के  लिए हमें MS Office का सेटअप करना होता हैं उसमे एक सॉफ्टवेयर MS Word भी इनस्टॉल हो जाता हैं वर्ड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  एम.एस.वर्ड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्ड में कर सकते है।  यदि आप e -book लिखना चाहते हैं तो इसमें लिखे कर ऐमज़ॉन किंडल पर अपलोड कर सकते हैं।   PHP Validation के बारे में जाने  एम.एस.वर्ड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Program  -> Microsoft Office -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Window

MS Paint (एम.एस. पेंट)

  M.S. Paint (Paint Brush)  kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं? यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं ,  M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं।  PHP Validation के बारे में जाने  M.S. Paint (Paint Brush)  की विशेषताएं   M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं ) फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं  समझना और चलना बहुत आसान हैं  ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं  नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी  सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा  Resize करने की सुविधा  ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा  पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र

NotePad (नोट पैड)

नोटपैड क्या है ? (Notepad kya hai) यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं , जो टेक्स्ट एडिटिंग के काम आता हैं , इसके द्वारा बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन TXT होता हैं , यदि विंडोज इनस्टॉल होने के साथ ही इनस्टॉल हो जाता हैं इसे हमें अलग से इंसटाल करने की जरुरत नहीं होती। इस Article मे आपको नोटपैड की जानकारी दी गई हैं ।  Title Bar - इसमें फाइल का नाम और सॉफ्टवेयर का नाम दिखाई देता हैं , यदि फाइल के नाम के आगे * दिखाई दे तो इसका मतलब यह होता हैं की फाइल अभी सेव नहीं हैं , जैसे ही आप सेव करेंगे तो यह * दिखाई नहीं देगा। Textarea - हमें जो भी लिखना होता हैं वह इस बॉक्स में लिखते हैं। Status Bar - यहाँ पर हमें कर्सर की पोजीशन, झूम का प्रतिशत, आदि दिखाई देते हैं। Menu Bar - आइये आपको एक एक करके सभी मेन्यू समझाते हैं। 1. NotePad File Menu (फाइल मेन्यु)  New - नई फाइल बनाने के लिए। New Window - नई फाइल को एक अलग विंडो में ओपन करने के लिए। Open - पहले से बनी फाइल का डाटा रीड करने के लिए। Save - फाइल को सेव करने के लिए, इस पर क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे पाथ और फाइल का नाम एंटर करे

Print Options in Hindi

  जब हम किसी भी डॉक्यूमेंट से प्रिंट देते हैं तब  हमारे पास बहुत से ऑप्शन होते हैं जो की प्रिंट देने के कार्य को और आसान बनाते हैं , इस आर्टिकल में हम प्रिंट से सम्बंधित सभी ऑप्शन सीखेंगे, इस ऑप्शन की मदद से आप बहुत से डॉक्यूमेंट से प्रिंट दे सकते हैं।  Print option in ms word Print option in excel Print option in wordpad चलिए शुरू करते हैं।  जब भी हम किसी भी डॉक्यूमेंट से Print Button को Press करते हैं तो इस प्रकार से एक Dialogue Box Open होता हैं , आइये हम एक एक कर सभी  List the various Print Options in Hindi 1. Printer Name : यहाँ पर जितने भी Printer Driver हमारे Computer में Install हैं वह इस लिस्ट में दिखाई देते हैं , हमें जिस भी प्रिंटर पर प्रिंट देना हैं उस प्रिंटर को हम यहाँ से सेलेक्ट करते हैं।  Status : इस समय प्रिंटरON हैं या OFF हैं उसका status यहाँ पर दिखाई देता हैं।  Type : यह Driver का Type बताता हैं यानि की जिस पर हम प्रिंट दे रहे हैं वह प्रिंटर हैं या PDF बनाने के लिए Driver. Where : यहाँ पर हमारा प्रिंटर किस Port पर Connect हैं जैसे USB, LPT, आदि    Comment : यदि प्रि