सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Computer Trouble Shooting | Computer मे आने वाली समस्या को घर पर कैसे ठीक करे



Computer chalu hone me samasya, bina keyboard type kaise kare, bina mouse ke mouse pointer ko move kaise kare, pendrive open nahi ho rahi, headpone connect nahi ho rahe, 

आज के समय मे लगभग सभी के घर पर Computer / Laptop हैं और जो अपने घर पर अभी-अभी कुछ समय पहले ही नया Computer या Laptop लाए हैं उनको कभी न कभी कुछ न कुछ समस्या आती हैं उसके लिए उन्हे कंप्युटर  / Laptop को लेकर या तो हार्डवेयर की शॉप पर जाना होता हैं या फिर घर पर ही Comptuer Hardware Engginer को बुलाना होता हैं यह दोनों ही कार्य Time Conusming और खर्चे वाले होते हैं । 

मे यह नहीं बोल रहा की आप किसी के पास कंप्युटर ले ही न जाए , बल्कि यदि मे कुछ स्टेप्स आपको बता देता हु ताकि कही पर भी कंप्युटर ले जाने से पहले आप निम्न Steps से खुद ही देख ले हो सकता हैं आपका समस्या का हल हो जाए  

नमस्ते दोस्तों मे संदीप निगम आपका अपने Computer Learning Blog मे स्वागत करता हु, मे सॉफ्टवेयर की फील्ड मे 2003 से हु, और मुझे हार्डवेयर का बहुत ज्यादा Knowledge तो नहीं हैं पर इतने सालों मे मुझे भी कही बार हार्डवेयर Engineer से संपर्क करने से बहुत से knowledge हुवा हैं वह मे आपके साथ शेयर कर रहा हु । 


बहुत दिनों से कंप्युटर चालू नहीं किया आज स्टार्ट कर रहे हैं तो चालू नहीं हो रहा ? | Haven't started the computer for a long time, if you are starting today, it is not starting

Computer कैबिनेट के पास कान लगाए और Cabinet के Start /on button को Press करे । और ध्यान से सुने की क्या beep की आवाज या रही हैं और उसके बाद Screen पर Display नहीं या रहा हैं । 

यदि उपरोक्त Situation हैं तो Computer Cabel को Power से Disconnet करे और आप Cabinet को open कर सावधानी से RAM निकाले उसे मुलायम कपड़े से साफ करे और फिर से लगा दे , यदि आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो तब ही आप ऐसा करना ऐसा करने से Computer Start हो जाएगा। यदि फिर भी न हो तो एक बार सभी Cabel निकालकर फिर से वही लगा दे शायद फिर स्टार्ट हो जाए 

और फिर भी यदि स्टार्ट न हो तो आप Computer Hardware Enginner से संपर्क करे । 


Keyboard नहीं चल रहा ? | Keyboard not Working

  • 1. Keyboard की Cabel देख ले की कही से कट तो नहीं गई हैं 
  • 2. यदि USB Keyboard हो तो आप Slot Change करके देखे 
  • 3. यदि फिर भी नहीं हो रहा तो आपको Type करने का Alternet तरीका यानि की आप On Screeen Keyboard का भी उपयोग कर सकते हैं 


On Screen Keyboard बिना Keyboard के कैसे ओपन करे ? | How to Open On-Screen Keyboard

 

  • 1. Windows Button पर क्लिक करे 
  • 2. Setting Button पर क्लिक करे 
  • 3. Easy of Access पर क्लिक करे (ऐसा कर ने पर नीचे दी गई स्क्रीन जैसे स्क्रीन दिखाई देगी)
  • 4. स्क्रीन ओपन होने के बाद थोडा नीचे Scrool करे तो आपको Keyboard Option दिखाई देगा। 
  • 5. Keyboard Option open होने के बाद आपको Use the On-screen Keybord वाले option पर Off पर click करना हैं ऐसा करने से Keyboard On हो जाएगा ओर आपको स्क्रीन पर ही Keyboard दिखाई देने लगेगा। 




Mouse नहीं चल रहा ? | Mouse not Working

1. सबसे पहले आप Mouse की cabel Check करे 

2. यदि cabel ठीक हैं तो आप USB Mouse हो तो Slot Change कर देखे 

3. यदि फिर भी न हो तो आप Keyboard से Mouse चला सकते हैं । उसकी Steps आपको नीचे बता रहा हू। 


Keyboard से माउस कैसे चलाए | How to Move Mouse Pointer with Keyboard

  • 1. Windows + i Press करे ऐसा करने से Setting Open हो जाएगी 
  • 2. एक बार Tab Button Press करे और फिर Arrow key का उपयोग कर आप Easy to Access पर चले जाए 
  • 3. अब जो Screen open हो उस पर एक बार Tab कर Down Arrow से Mouse Option Search कर उस पर Enter करे । 
  • 4. इसके बाद Mouse Screen Open हो जाएगी उस पर एक बार Tab Press करे ऐसा करने से आपका Cursor Off वाले Option पर चला जाएगा जहा पर Control your mouse with Keypad लिखा होगा और Space Bar Press करने से यह Option On हो जाएगा। 
  • 5. ऐसा करने के बाद यदि आप Keyboard के Number Pad की Key को Press करेंगे तो Mouse का Pointer Move होने लगेगा। यहा पर और भी बहुत से ऑप्शन हैं जिससे आप Pointer की Speed आदि बड़ा सकते हैं । 
  • 6. Left Key के स्थान पर आप Enter Key का उपयोग कर सकते हैं । 
  • 7. Right Key के स्थान पर आप Keybord मे सबसे नीचे alt और ctrl के बीच मे एक Right Button होता हैं उससे आप Right Key का उपयोग कर सकते हैं । 



Pen Drive Detect नहीं हो रही क्या करे ? | Why Pen Drive Not Detect

यदि आप Pen Drive Front Socket पर लगा रहे हैं और Detect नहीं हो रही तो आप Back USB Socket पर लगा कर देखे ऐसा करना से बहुत सी बार Pen Drive Detect हो जाती हैं  ऐसा इसलिए होता हैं की Back Socket सीधा Mother Board पर ही Connect होता हैं जबकि Front Socket एक Cabel से Connect होता हैं, Loose Connection के कारण हो सकता हो Front Socket काम न करे । 


Head Phone Detect नहीं हो रहे ? | Why Headphone Not Detect

यदि आप Head Phone को भी Front Socket मे लगा रहे हैं तो हो सकता हैं Pen Drive जैसी हो Problem हो इसलिए आप Back Side मे जो भी Socket हो उन पर Attach कर देखे हो सकता हैं Head Phone Detect होने लगे। 


हमारे अन्य आर्टिकल







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WordPad वर्डपेड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  Word Pad kya hain? वर्डपेड क्या हैं ? Word Pad - Word Pad एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती हैं, यह विंडोस के साथ ही इंस्टॉल हो जाता हैं।  वर्डपैड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  वर्डपैड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्डपैड में कर सकते है।  वर्डपैड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Accessories -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Windows 7, 8, 10 में आपको सर्च बॉक्स में Wordpad लिख कर एंटर करने मात्र से वर्डपैड ओपन हो जायेगा।  Run option में  "wordpad" लिख कर एंटर करने से भी

Microsoft Word - MS Word (एम.एस. वर्ड) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  MS Word kya hain? एम.एस. वर्ड क्या हैं ? MS Word - एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं, इसके द्वारा हम टेक्स्ट एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं, इसे इनस्टॉल करने के  लिए हमें MS Office का सेटअप करना होता हैं उसमे एक सॉफ्टवेयर MS Word भी इनस्टॉल हो जाता हैं वर्ड में डॉक्यूमेंट बनाकर हम उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फाइल को ई-मेल भी कर सकते हैं।  एम.एस.वर्ड में हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ? किसी भी प्रकार का लेटर(पत्र) लिख सकते हैं।  किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन (आवेदन पत्र ) लिख सकते हैं।  नोट्स बना सकते हैं।  पेंट ब्रश में बनी इमेज को इन्सर्ट कर सकते हैं।  टेक्स्ट फोर्मेटिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टेक्स्ट एलाइनमेंट से  सम्बंधित कार्य कर सकते हैं।  टाइपिंग करना, उस पर कलर करना और पेंट ब्रश की इमेज बनाना आदि कार्य हम वर्ड में कर सकते है।  यदि आप e -book लिखना चाहते हैं तो इसमें लिखे कर ऐमज़ॉन किंडल पर अपलोड कर सकते हैं।   PHP Validation के बारे में जाने  एम.एस.वर्ड को चालू कैसे करे ? Window XP में  Start ->  Program  -> Microsoft Office -> WordPad से ओपन कर सकते हैं  Window

MS Paint (एम.एस. पेंट)

  M.S. Paint (Paint Brush)  kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं? यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं ,  M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं।  PHP Validation के बारे में जाने  M.S. Paint (Paint Brush)  की विशेषताएं   M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं ) फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं  समझना और चलना बहुत आसान हैं  ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं  नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी  सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा  Resize करने की सुविधा  ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा  पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र

NotePad (नोट पैड)

नोटपैड क्या है ? (Notepad kya hai) यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं , जो टेक्स्ट एडिटिंग के काम आता हैं , इसके द्वारा बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन TXT होता हैं , यदि विंडोज इनस्टॉल होने के साथ ही इनस्टॉल हो जाता हैं इसे हमें अलग से इंसटाल करने की जरुरत नहीं होती। इस Article मे आपको नोटपैड की जानकारी दी गई हैं ।  Title Bar - इसमें फाइल का नाम और सॉफ्टवेयर का नाम दिखाई देता हैं , यदि फाइल के नाम के आगे * दिखाई दे तो इसका मतलब यह होता हैं की फाइल अभी सेव नहीं हैं , जैसे ही आप सेव करेंगे तो यह * दिखाई नहीं देगा। Textarea - हमें जो भी लिखना होता हैं वह इस बॉक्स में लिखते हैं। Status Bar - यहाँ पर हमें कर्सर की पोजीशन, झूम का प्रतिशत, आदि दिखाई देते हैं। Menu Bar - आइये आपको एक एक करके सभी मेन्यू समझाते हैं। 1. NotePad File Menu (फाइल मेन्यु)  New - नई फाइल बनाने के लिए। New Window - नई फाइल को एक अलग विंडो में ओपन करने के लिए। Open - पहले से बनी फाइल का डाटा रीड करने के लिए। Save - फाइल को सेव करने के लिए, इस पर क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे पाथ और फाइल का नाम एंटर करे

Paper Size & Printer Related Information

Paper Sizes आज हम समझेंगे की Paper के ज्यादा उपयोग में आने वाले Size के बारे में      A4 Size : सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला Size A4 साइज होता हैं इसकी Width 210mm X Length 297mm होती हैं। A5 Size : यह A4 का आधा साइज होता हैं इसकी Width 148mm X Length 210mm होती हैं। Latter Size : यह size हमारे जो Letter Pad आते हैं उनमे उपयोग में आता हैं यह A4 से Width में लगभग 5mm बड़ा होता हैं और Length में 18mm छोटा होता है। इसकी Width 215mm X Height 279 mm होती हैं। Legal Size : यह Size सरकारी कार्यालय में स्टाम्प के साथ लगाए paper में उपयोग होता हैं यह चौड़ाई में तो Latter के बराबर ही होता हैं लेकिन Length में लगभग 355mm यानि की 14 inch तक होता हैं इसकी Width 215mm X Height 355 mm होती हैं। Paper Size in MM in Inches Width Length Width Length Legal 215 355 8.5 14 Letter 215 279 8.5 11 A4 210 297 8.27 11.69 A5 148 210 5.83 8.27