Computer chalu hone me samasya, bina keyboard type kaise kare, bina mouse ke mouse pointer ko move kaise kare, pendrive open nahi ho rahi, headpone connect nahi ho rahe,
आज के समय मे लगभग सभी के घर पर Computer / Laptop हैं और जो अपने घर पर अभी-अभी कुछ समय पहले ही नया Computer या Laptop लाए हैं उनको कभी न कभी कुछ न कुछ समस्या आती हैं उसके लिए उन्हे कंप्युटर / Laptop को लेकर या तो हार्डवेयर की शॉप पर जाना होता हैं या फिर घर पर ही Comptuer Hardware Engginer को बुलाना होता हैं यह दोनों ही कार्य Time Conusming और खर्चे वाले होते हैं ।
मे यह नहीं बोल रहा की आप किसी के पास कंप्युटर ले ही न जाए , बल्कि यदि मे कुछ स्टेप्स आपको बता देता हु ताकि कही पर भी कंप्युटर ले जाने से पहले आप निम्न Steps से खुद ही देख ले हो सकता हैं आपका समस्या का हल हो जाए
नमस्ते दोस्तों मे संदीप निगम आपका अपने Computer Learning Blog मे स्वागत करता हु, मे सॉफ्टवेयर की फील्ड मे 2003 से हु, और मुझे हार्डवेयर का बहुत ज्यादा Knowledge तो नहीं हैं पर इतने सालों मे मुझे भी कही बार हार्डवेयर Engineer से संपर्क करने से बहुत से knowledge हुवा हैं वह मे आपके साथ शेयर कर रहा हु ।
बहुत दिनों से कंप्युटर चालू नहीं किया आज स्टार्ट कर रहे हैं तो चालू नहीं हो रहा ? | Haven't started the computer for a long time, if you are starting today, it is not starting
Computer कैबिनेट के पास कान लगाए और Cabinet के Start /on button को Press करे । और ध्यान से सुने की क्या beep की आवाज या रही हैं और उसके बाद Screen पर Display नहीं या रहा हैं ।
यदि उपरोक्त Situation हैं तो Computer Cabel को Power से Disconnet करे और आप Cabinet को open कर सावधानी से RAM निकाले उसे मुलायम कपड़े से साफ करे और फिर से लगा दे , यदि आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो तब ही आप ऐसा करना ऐसा करने से Computer Start हो जाएगा। यदि फिर भी न हो तो एक बार सभी Cabel निकालकर फिर से वही लगा दे शायद फिर स्टार्ट हो जाए
और फिर भी यदि स्टार्ट न हो तो आप Computer Hardware Enginner से संपर्क करे ।
Keyboard नहीं चल रहा ? | Keyboard not Working
- 1. Keyboard की Cabel देख ले की कही से कट तो नहीं गई हैं
- 2. यदि USB Keyboard हो तो आप Slot Change करके देखे
- 3. यदि फिर भी नहीं हो रहा तो आपको Type करने का Alternet तरीका यानि की आप On Screeen Keyboard का भी उपयोग कर सकते हैं
On Screen Keyboard बिना Keyboard के कैसे ओपन करे ? | How to Open On-Screen Keyboard
- 1. Windows Button पर क्लिक करे
- 2. Setting Button पर क्लिक करे
- 3. Easy of Access पर क्लिक करे (ऐसा कर ने पर नीचे दी गई स्क्रीन जैसे स्क्रीन दिखाई देगी)
- 4. स्क्रीन ओपन होने के बाद थोडा नीचे Scrool करे तो आपको Keyboard Option दिखाई देगा।
- 5. Keyboard Option open होने के बाद आपको Use the On-screen Keybord वाले option पर Off पर click करना हैं ऐसा करने से Keyboard On हो जाएगा ओर आपको स्क्रीन पर ही Keyboard दिखाई देने लगेगा।
Mouse नहीं चल रहा ? | Mouse not Working
1. सबसे पहले आप Mouse की cabel Check करे
2. यदि cabel ठीक हैं तो आप USB Mouse हो तो Slot Change कर देखे
3. यदि फिर भी न हो तो आप Keyboard से Mouse चला सकते हैं । उसकी Steps आपको नीचे बता रहा हू।
Keyboard से माउस कैसे चलाए | How to Move Mouse Pointer with Keyboard
- 1. Windows + i Press करे ऐसा करने से Setting Open हो जाएगी
- 2. एक बार Tab Button Press करे और फिर Arrow key का उपयोग कर आप Easy to Access पर चले जाए
- 3. अब जो Screen open हो उस पर एक बार Tab कर Down Arrow से Mouse Option Search कर उस पर Enter करे ।
- 4. इसके बाद Mouse Screen Open हो जाएगी उस पर एक बार Tab Press करे ऐसा करने से आपका Cursor Off वाले Option पर चला जाएगा जहा पर Control your mouse with Keypad लिखा होगा और Space Bar Press करने से यह Option On हो जाएगा।
- 5. ऐसा करने के बाद यदि आप Keyboard के Number Pad की Key को Press करेंगे तो Mouse का Pointer Move होने लगेगा। यहा पर और भी बहुत से ऑप्शन हैं जिससे आप Pointer की Speed आदि बड़ा सकते हैं ।
- 6. Left Key के स्थान पर आप Enter Key का उपयोग कर सकते हैं ।
- 7. Right Key के स्थान पर आप Keybord मे सबसे नीचे alt और ctrl के बीच मे एक Right Button होता हैं उससे आप Right Key का उपयोग कर सकते हैं ।
Pen Drive Detect नहीं हो रही क्या करे ? | Why Pen Drive Not Detect
यदि आप Pen Drive Front Socket पर लगा रहे हैं और Detect नहीं हो रही तो आप Back USB Socket पर लगा कर देखे ऐसा करना से बहुत सी बार Pen Drive Detect हो जाती हैं ऐसा इसलिए होता हैं की Back Socket सीधा Mother Board पर ही Connect होता हैं जबकि Front Socket एक Cabel से Connect होता हैं, Loose Connection के कारण हो सकता हो Front Socket काम न करे ।
Head Phone Detect नहीं हो रहे ? | Why Headphone Not Detect
यदि आप Head Phone को भी Front Socket मे लगा रहे हैं तो हो सकता हैं Pen Drive जैसी हो Problem हो इसलिए आप Back Side मे जो भी Socket हो उन पर Attach कर देखे हो सकता हैं Head Phone Detect होने लगे।
हमारे अन्य आर्टिकल
- MySQL Function
- MySQL Stored Procedure
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
- Declaration of Pointer in C
- Search jQuery
- MySQL Create Table | Alter Table | Drop Table
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion