सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Computer Trouble Shooting | Computer मे आने वाली समस्या को घर पर कैसे ठीक करे

Computer chalu hone me samasya, bina keyboard type kaise kare, bina mouse ke mouse pointer ko move kaise kare, pendrive open nahi ho rahi, headpone connect nahi ho rahe,  आज के समय मे लगभग सभी के घर पर Computer / Laptop हैं और जो अपने घर पर अभी-अभी कुछ समय पहले ही नया Computer या Laptop लाए हैं उनको कभी न कभी कुछ न कुछ समस्या आती हैं उसके लिए उन्हे कंप्युटर  / Laptop को लेकर या तो हार्डवेयर की शॉप पर जाना होता हैं या फिर घर पर ही Comptuer Hardware Engginer को बुलाना होता हैं यह दोनों ही कार्य Time Conusming और खर्चे वाले होते हैं ।  मे यह नहीं बोल रहा की आप किसी के पास कंप्युटर ले ही न जाए , बल्कि यदि मे कुछ स्टेप्स आपको बता देता हु ताकि कही पर भी कंप्युटर ले जाने से पहले आप निम्न Steps से खुद ही देख ले हो सकता हैं आपका समस्या का हल हो जाए   नमस्ते दोस्तों मे संदीप निगम आपका अपने Computer Learning Blog मे स्वागत करता हु, मे सॉफ्टवेयर की फील्ड मे 2003 से हु, और मुझे हार्डवेयर का बहुत ज्यादा Knowledge तो नहीं हैं पर इतने सालों मे मुझे भी कही बार हार्डवेयर Engineer से संपर्क करने से

How to Increase Computer Mic (Microphone) Volume

यदि आप Computer पर कोई Video / Audio Record कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता हो की Mic से Recording का Volume कम हैं तो आप बिल्कुल सही page Read कर रहे हैं ।  कैसे check करे की Volume कम हैं या नहीं ? 1. सबसे पहले रिकॉर्डिंग करे और उसे Play कर सुने  2. अब आप Youtube ओपन करे और उसमे से कोई भी दो विडिओ Play कर ध्यान से सुने / 3. अब आप दोनों के Volume को Compare करे यदि आपको लगता हैं की आपके द्वारा Record किए गए Video का Sound Value सही मे कम है तो यंहा कुछ Setting दी गई हैं उसके अनुसार चेक कर सकते हैं । 

Notepad ++ (Notepad Plus Plus)

Notepad ++ क्या हैं ? Notepad ++ एक Text Editor के साथ साथ एक Source Code Editor भी हैं , जो की Window Operating System पर कार्य करता हैं, इसमे Tab सिस्टम होने के कारण आप एक साथ ही एक से अधिक फाइल Open कर रख सकते हैं , यह Free हैं इसलिए आप इंटरनेट से Download कर Notepad++ का उपयोग कर सकते है ।  Notepad ++ को किसने बनाया ? Notepad ++ को Don Ho द्वारा September 2003 मे बनाया गया । Notepad ++ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे बनाई गई हैं  Notepad ++ को C++ और Scintilla की मदद से बनाई गई हैं । नोटपैड++ की विशेषताए  आपके द्वारा Type किए गए Text को यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार अलग अलग Colour मे कर देता हैं जिससे की आपको Programming करने मे बहुत ही Help मिलती हैं ।  Notepad ++ मे 67 Language पर कार्य कर सकते हैं ।  जब भी आप किसी टेक्स्ट को सिलेक्ट करते हैं तब बिल्कुल उस सेलेक्टेड टेक्स्ट जैसे सभी टेक्स्ट भी आपको Green Background मे दिखाई देने लगते हैं ।  नोटपैड++ मे Plugins Add करने का भी ऑप्शन हैं  जब भी आप कोई Code लिखते हैं और यदि वह Block मे हो तब या साइड मे + के साइन भी लग

Paper Size & Printer Related Information

Paper Sizes आज हम समझेंगे की Paper के ज्यादा उपयोग में आने वाले Size के बारे में      A4 Size : सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला Size A4 साइज होता हैं इसकी Width 210mm X Length 297mm होती हैं। A5 Size : यह A4 का आधा साइज होता हैं इसकी Width 148mm X Length 210mm होती हैं। Latter Size : यह size हमारे जो Letter Pad आते हैं उनमे उपयोग में आता हैं यह A4 से Width में लगभग 5mm बड़ा होता हैं और Length में 18mm छोटा होता है। इसकी Width 215mm X Height 279 mm होती हैं। Legal Size : यह Size सरकारी कार्यालय में स्टाम्प के साथ लगाए paper में उपयोग होता हैं यह चौड़ाई में तो Latter के बराबर ही होता हैं लेकिन Length में लगभग 355mm यानि की 14 inch तक होता हैं इसकी Width 215mm X Height 355 mm होती हैं। Paper Size in MM in Inches Width Length Width Length Legal 215 355 8.5 14 Letter 215 279 8.5 11 A4 210 297 8.27 11.69 A5 148 210 5.83 8.27

Hindi Typing Keybord in Window

हम सभी Computer में English की Typing तो करना सिख जाते हैं परन्तु कभी कभी हमें हिंदी/अन्य भाषा में कुछ लिखना होता हैं तो हमें बहुत समस्या आती हैं, इस आर्टिकल में हम एक एक कर सभी Point को समझेंगे। चलिए शुरू करते है।  कौन से फॉण्ट में हिंदी लिखना आसान हैं ? Unicode Font में हिंदी लिखना बहुत ही आसान होता हैं , इसलिए लिए आपको कुछ Tools अपने Computer में इनस्टॉल करने होंगे।  Browser में हिंदी लिखने के लिए  यदि आप web ब्राउज़र में हिंदी लिखना चाहते हैं तो एक Chrome Extension Google Input Hindi के नाम से आता हैं आप उसे इनस्टॉल कर आसानी से Browser पर हिंदी लिख सकते हैं।  Google Input को किस तरह Install किया जाता हैं इसलिए यह वीडियो देख सकते हैं।  Open Google Chrome Browser : सबसे पहले Google Chrome Browser ओपन करे और उसे Search में जा कर  Type "Google Input Tools Extension For Chrome" : यह Search करे  Search करें के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा , यहाँ पर एक बटन Add to आएगा इस पर क्लिक करे तो यह Extension आपके Browser में add हो जाएगा।  Extension Add होने के बाद आपको  Right Top Corner

Print Options in Hindi

  जब हम किसी भी डॉक्यूमेंट से प्रिंट देते हैं तब  हमारे पास बहुत से ऑप्शन होते हैं जो की प्रिंट देने के कार्य को और आसान बनाते हैं , इस आर्टिकल में हम प्रिंट से सम्बंधित सभी ऑप्शन सीखेंगे, इस ऑप्शन की मदद से आप बहुत से डॉक्यूमेंट से प्रिंट दे सकते हैं।  Print option in ms word Print option in excel Print option in wordpad चलिए शुरू करते हैं।  जब भी हम किसी भी डॉक्यूमेंट से Print Button को Press करते हैं तो इस प्रकार से एक Dialogue Box Open होता हैं , आइये हम एक एक कर सभी  List the various Print Options in Hindi 1. Printer Name : यहाँ पर जितने भी Printer Driver हमारे Computer में Install हैं वह इस लिस्ट में दिखाई देते हैं , हमें जिस भी प्रिंटर पर प्रिंट देना हैं उस प्रिंटर को हम यहाँ से सेलेक्ट करते हैं।  Status : इस समय प्रिंटरON हैं या OFF हैं उसका status यहाँ पर दिखाई देता हैं।  Type : यह Driver का Type बताता हैं यानि की जिस पर हम प्रिंट दे रहे हैं वह प्रिंटर हैं या PDF बनाने के लिए Driver. Where : यहाँ पर हमारा प्रिंटर किस Port पर Connect हैं जैसे USB, LPT, आदि    Comment : यदि प्रि

Internet (Web Browser)

इंटरनेट पर स्थित Pages को Open करने उनको सर्च करना और बहुत से ऑपरेशन वेब ब्राउज़िंग के अंतर्गत आते हैं। इस आर्टिकल में हम समझेंगे की किस प्रकार हम इंटरनेट का बेहतरीन तरीके से उपयोग कर सकते हैं।  इंटरनेट को समझने से पहले हम जो Basic कीवर्ड है उनको समझ लेते हैं।  Domain - यानि की जब भी हम कोई Web पेज बनाते हैं तो उसे हमें एक नाम देना होता हैं और नाम इस प्रकार से देना होता है की वह Unique हो यानि की उसके जैसे कोई भी नाम नहीं  होना चाहिए , इसे ही Domain कहते हैं जैसे www.google.com आदि।  IP : यह एक Internet Protocol हैं इसकी मदद से भी हम कोई भी Website या Webpage आदि को Access कर सकते हैं। यह भी unique ही होते हैं। यह कुछ इस प्रकार से लिखे जाते हैं। 192.168.1.5 आदि   Webpage : यह एक पेज हैं जिसपर HTML tag से कोड लिखे जाते हैं Internet पर Available होने के करना इसे Web पेज कहा जाता हैं।  Static Web Pages : ऐसे Page जिन्हे पर हम HTML Tag  लिख कर बना कर रख देते हैं और जब यूजर उन्हें एक्सेस करता हैं तो वह जो लिखा हैं उसी को डिस्प्ले कर देते हैं।  Dynamic Web Pages : ऐसे पेजेज जिन पर हर बार को