हम सभी Computer में English की Typing तो करना सिख जाते हैं परन्तु कभी कभी हमें हिंदी/अन्य भाषा में कुछ लिखना होता हैं तो हमें बहुत समस्या आती हैं, इस आर्टिकल में हम एक एक कर सभी Point को समझेंगे। चलिए शुरू करते है।
कौन से फॉण्ट में हिंदी लिखना आसान हैं ?
Unicode Font में हिंदी लिखना बहुत ही आसान होता हैं , इसलिए लिए आपको कुछ Tools अपने Computer में इनस्टॉल करने होंगे।
Browser में हिंदी लिखने के लिए
यदि आप web ब्राउज़र में हिंदी लिखना चाहते हैं तो एक Chrome Extension Google Input Hindi के नाम से आता हैं आप उसे इनस्टॉल कर आसानी से Browser पर हिंदी लिख सकते हैं।
Google Input को किस तरह Install किया जाता हैं इसलिए यह वीडियो देख सकते हैं।
Open Google Chrome Browser : सबसे पहले Google Chrome Browser ओपन करे और उसे Search में जा कर
Type "Google Input Tools Extension For Chrome" : यह Search करे
Search करें के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा , यहाँ पर एक बटन Add to आएगा इस पर क्लिक करे तो यह Extension आपके Browser में add हो जाएगा।
Extension Add होने के बाद आपको Right Top Corner पर इस तरह से Button दिखाई देगा
Extension Option पर क्लिक करने के बाद इस तरह से Option Open होगा
इस पर क्लिक करने पर आपको
जब आप Google Input Tool पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार से एक ऑप्शन Open होगा उसमे से Extension Option पर click करना हैं।
Extension Option पर क्लिक करने के बाद इस तरह से Option Open होगा
अब आपके Browser के Right Top Corner पर अ वाला Icon आने लगेगा। उस पर क्लिक करने से यह Blue Colour में हो जाएगा कुछ इस तरह
अब आप जहा पर भी टाइप करेंगे Type करते ही निचे Lookup open होने लगेगी
Google Input For Desktop
चलिए में आपको बताता हु की कैसे आप Hindi Keyboard सेट कर सकते है।
1. Window Button
2. Settings
इसमें से आपको Time & Language वाला Option पर क्लिक करना हैं
इस Option को क्लिक करने के बाद यह Window Open होगी
यदि इसमें Hindi ऑप्शन न दिखाई दे तो आप Add a Language पर क्लिक कर Hindi Option को ऐड करे
इसमें बाद हिंदी पर क्लिक करे तब इस प्रकार से Screen दिखाई देगी।
इसमें से आपको Hindi Phonetic Keyboard सेलेक्ट करना हैं , यदि यह Keyboard नहीं मिले तो आप Add a Keyboards से Hindi Phonetic Keyboard Add कर सकते हैं। Keyboard Set करने के बाद Task Bar पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर ENG लिखा होगा
ENG पर क्लिक करने से एक Menu Open होगा उसमे से आपको हिंदी पर क्लिक करना हैं
यह आपके Desktop में Input हिंदी Keyboard सेटअप हो गया हैं अब आप कही पर भी टाइप करेंगे तो वह हिंदी में ही लिखेगा
यदि आप इंग्लिश मे लिखना चाहे तो फिर से Task Bar पर हि वाले Option पर Click कर English मे Change कर सकते हैं ।
Using Google Translator
यदि आप किसी कारण से Font अपने सिस्टम पर इनस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आप Google Translator का उपयोग कर भी typing का सकते हैं। और फिर उसे कॉपी कर जहा पर भी Paste करना हैं कर सकते हैं।
यदि आपके पास English में लिखा हैं और आपको हिंदी में करना हैं तो भी आप Google Translator का उपयोग कर सकते है।
आशा हैं मुझे की आपको Window 10 में हिंदी टाइपिंग से सम्बन्ध्ति मदद इस Article से मिली होगी , यदि आपको कोई भी Doubt हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion