सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MS Paint (एम.एस. पेंट)

  M.S. Paint (Paint Brush)  kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं? यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं ,  M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं।  PHP Validation के बारे में जाने  M.S. Paint (Paint Brush)  की विशेषताएं   M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं ) फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं  समझना और चलना बहुत आसान हैं  ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं  नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी  सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा  Resize करने की सुविधा  ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा  पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र

File Extension

DOC - Document File माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का  डिफॉटल फाइल एक्सटेंशन। TXT - Text File नोटपैड का डिफॉटल फाइल एक्सटेंशन। RTF - Rich Text Format वर्डपैड का डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन। BMP - Bitmap पेंट ब्रश का डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन।   

Short Form & Full Forms

इस पेज पर कंप्यूटर से सम्बंधित शार्ट फॉर्म के फुल फॉर्म दिए गए हैं ,     ALU     - Arithmetic and Logical Unit CPU      - Central Processing Unit CU         - Control Unit RAM     - Random Access Memory ROM      - Read Only Memory USB      - Universal Serial Bus SMPS  - Switch Mode Power Supply PC        - Personal Character CRT    - Cathode ray tube LCD    - Liquid Crystal Display LED      - Light Emitting Diode OMR      - Optical Mark Reader OCR      - Optical Character Reader CUI      - Command User Interface GUI - Graphic User Interface DOS - Disk Operating System SQL - Structured Query Language LAN - Local Area Network WAN - Wide Area Network WWW - World Wide Web HTTP - Hyper Text Transfer Protocol

NotePad (नोट पैड)

नोटपैड क्या है ? (Notepad kya hai) यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं , जो टेक्स्ट एडिटिंग के काम आता हैं , इसके द्वारा बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन TXT होता हैं , यदि विंडोज इनस्टॉल होने के साथ ही इनस्टॉल हो जाता हैं इसे हमें अलग से इंसटाल करने की जरुरत नहीं होती। इस Article मे आपको नोटपैड की जानकारी दी गई हैं ।  Title Bar - इसमें फाइल का नाम और सॉफ्टवेयर का नाम दिखाई देता हैं , यदि फाइल के नाम के आगे * दिखाई दे तो इसका मतलब यह होता हैं की फाइल अभी सेव नहीं हैं , जैसे ही आप सेव करेंगे तो यह * दिखाई नहीं देगा। Textarea - हमें जो भी लिखना होता हैं वह इस बॉक्स में लिखते हैं। Status Bar - यहाँ पर हमें कर्सर की पोजीशन, झूम का प्रतिशत, आदि दिखाई देते हैं। Menu Bar - आइये आपको एक एक करके सभी मेन्यू समझाते हैं। 1. NotePad File Menu (फाइल मेन्यु)  New - नई फाइल बनाने के लिए। New Window - नई फाइल को एक अलग विंडो में ओपन करने के लिए। Open - पहले से बनी फाइल का डाटा रीड करने के लिए। Save - फाइल को सेव करने के लिए, इस पर क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे पाथ और फाइल का नाम एंटर करे

Windows (विंडोज)

विंडोस एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो की GUI Based हैं, इसमें हमें कोई कमांड देने की जरुरत नहीं होती, यहाँ पर हमें Graphics के रूप में दिखाई देता हैं बस हमें माउस से क्लिक करना होता है।  इसमें कार्य करना बहुत ही आसान हैं, जिसे कंप्यूटर का थोड़ा सा भी ज्ञान हो वह आसानी से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चला सकता हैं।   इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडो इस लिए कहा गया हैं की हम जो भी फाइल,डायरेक्टरी या अन्य कोई सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं वह एक अलग विण्डो (खिड़की) में ओपन होता हैं , जिससे हमें कार्य करना आसान हो जाता हैं, और एक सॉफ्टवेयर से दूसरे पर शिफ्ट होना भी बहुत आसान होता हैं.  आइये विंडोज के कुछ ऑप्शन समझते हैं  Desktop यह विंडोज कीमुख्य स्क्रीन हैं , हम जब भी कंप्यूटर ऑन करते हैं सबसे पहले हमें यही स्क्रीन दिखाई देती हैं, इस स्क्रीन पर कुछ Icon, बैकग्राउंड पर वॉलपेपर, बॉटम में एक Task Bar होता हैं। आइये इन्हे डिटेल में समझते हैं।  Icons यह एक तरह से किसी भी प्रोग्राम के शॉर्टकट होते हैं, यह कोई फाइल या डायरेक्टरी भी हो सकती हैं, यदि इस Icon के बॉटम लेफ्ट में एक एरो का सिंबल हो तो यह शॉर्टकट हैं और यदि नहीं

DOS (Disk Operating System)

  DOS एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, यह CUI Based हैं , CUI (Command User Interface) यहाँ पर आपको जो भी कार्य करना हैं हैं उसके लिए Command देना होती हैं।  DOS पर कार्य करने के लिए आपको  Windows Logo Keys  + R  प्रेस करे, एक Run Window ओपन होगी, उसमे CMD टाइप करके एंटर करे, ऐसा करने पर एक कमांड प्रांप्ट दिखाई देगा वही पर आपको कमांड लिखना होती हैं।   DOS की Command को दो भागों मे बांटा गया हैं ।  Internal DOS Command : इन Command के लिए अलग से किसी फाइल की जरूरत नहीं होती हैं इसलिए इन्हे Internal DOS Command कहा जाता हैं ।  External DOS Command : इन कमांड के लिए हमे अलग से कुछ File Install करना होती हैं तब ही हम External Command Execute कर सकते हैं ।  Internal DOS Command  के माध्यम से आप निम्न कार्य कर सकते हैं  हार्डडिस्क में फोल्डर बनाना हार्डडिस्क में फाइल बनाना कंप्यूटर स्कैन करना पहले से बनी फाइल या फोल्डर को देखना फाइल और फोल्डर / डायरेक्टरी के नाम बदलना  फाइल और फोल्डर / डायरेक्टरी को हटाना  ड्राइव को फॉर्मेट करना इंटरनेट से रिलेटेड कुछ कमांड भी हम चला सकते है।   फ

Software (सॉफ्टवेयर)

सॉफ्टवेयर एक से अधिक प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन का ग्रुप हैं , जिसमे छोटे छोटे बहुत से प्रोग्राम होते हैं, यह स्पेसिफिक कार्य के बनाये जाते हैं, इन्हे हम छू नहीं सकते, सिर्फ कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं।  यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं  1 . सिस्टम सॉफ्टवेयर  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर  1 . सिस्टम सॉफ्टवेयर   इस सॉफ्टवेयर में वे सभी सॉफ्टवेयर आते हैं जिनके बिना हम कंप्यूटर पर कार्य नहीं कर सकते हैं, मुख्यतः Operating System, Utility Software और Device Driver आते हैं।  1.1 Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर बूट होने के बाद लोड हो जाता हैं,  यह एक मेडिएटर का कार्य करता हैं जो यूजर इनपुट को मशीन कोड में बदलता हैं, और मशीन कोड को यूजर आउटपुट में बदल कर स्क्रीन पर डिस्प्ले या जो कमांड दी हैं उसके अनुसार कार्य करता है।  1.2  Utility Software वे सभी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर के रखरखाव के लिए काम आते हैं वे सभी यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहलाते हैं, यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही इनस्टॉल हो जाते हैं और यदि आप अलग से करना चाहे तो इनस्टॉल कर भी सकते हैं,  Scan Disk, Disk Defragment, Backup Related, Re

Mouse (माउस)

  Mouse इस डिवाइस के द्वारा हम कोई भी ड्राइंग या  स्क्रीन की किसी स्पेसिफिक लोकेशन पर एक दम से जाना हो तो हम जा सकते हैं।  माउस में दो बटन और एक स्क्रोल होता हैं , आइये जानते हैं माउस के बटन का उपयोग  Left Button  किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट करने के लिए, कर्सर को स्पेसिफिक लोकेशन पर ले जाने के लिए, फॉर्म के कोई भी बटन को क्लिक करने के लिए इस Key का उपयोग किया जाता हैं।   Right Button  जो भी आइकॉन या टेक्स्ट हमारे द्वारा सेलेक्ट हैं उस से सम्बंधित ऑप्शन इस बटन को क्लिक करने से ओपन हो जाते हैं।   Scroll  किसी भी पेज पर स्क्रॉल करने के लिए व्हील का उपयोग किया जाता हैं, हम व्हील को आगे और पीछे की और घुमा कर पेज को स्क्रॉल कर सकते हैं, यदि हम बहुत ही स्पीड में मूव करना चाहते हैं तो एक बार स्क्रॉल व्हील को प्रेस करे और फिर  माउस को अप पर डाउन मूव करके देखे, पेज बहुत ही स्पीड में स्क्रॉल होने लगेगा।  Shortcuts  CTRL + Right Click मल्टीपल फोल्डर / फाइल सेलेक्ट करने के लिए।  ALT + Double Click Property पेज ओपन करने के लिए।  Drag (Move) कोई भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके किसी फोल्डर में ड्रैग करेंगे त