M.S. Paint (Paint Brush) kya hain? पेंट ब्रश क्या हैं? यह एक ग्राफ़िक्स एडिटर हैं , यदि आप कोई भी इमेज से सम्बंधित कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढ़िया टूल साबित होगा, कोई भी फ्री हैंड ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग में कोई चेंज करना हो तो यह टूल बेस्ट हैं , आइये हम आपको बताते हैं की पेंट पर कैसे काम करते हैं , M.S. Paint को Paint, Paint Brush आदि नाम से भी जाना जाता हैं. यह एक free tool हैं जिसके मदद से आप आप किसी भी प्रकार की Drawing बना सकते हैं। पेंट क्या हैं और इसकी विशेषताए इस प्रकार हैं। PHP Validation के बारे में जाने M.S. Paint (Paint Brush) की विशेषताएं M.S. Paint को अलग से Install करने की जरुरत नहीं बहुत लाइट वेट हैं (इसलिए आसानी से ओपन हो जाता हैं ) फ्री हैंड ड्राइंग के सभी ऑप्शन हैं समझना और चलना बहुत आसान हैं ड्राइंग में उपयोग में आने वाले सभी टूल इसमें मौजूद हैं नई ड्राइंग बनाना हो या पहले से बनी ड्राइंग को एडिट करने में उपयोगी सभी फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने की सुविधा Resize करने की सुविधा ज़ूम इन / आउट करने की सुविधा पेन्सिल, ब्रश, इरेज़र
इस ब्लॉग में बेसिक कंप्यूटर के बारे में सभी जानकारी हैं, Computer Basic Knowledge, Basic Computer Course, MS Paint, MS Word,