Mouse
इस डिवाइस के द्वारा हम कोई भी ड्राइंग या स्क्रीन की किसी स्पेसिफिक लोकेशन पर एक दम से जाना हो तो हम जा सकते हैं।
माउस में दो बटन और एक स्क्रोल होता हैं , आइये जानते हैं माउस के बटन का उपयोग
Left Button
किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट करने के लिए, कर्सर को स्पेसिफिक लोकेशन पर ले जाने के लिए, फॉर्म के कोई भी बटन को क्लिक करने के लिए इस Key का उपयोग किया जाता हैं।
Right Button
जो भी आइकॉन या टेक्स्ट हमारे द्वारा सेलेक्ट हैं उस से सम्बंधित ऑप्शन इस बटन को क्लिक करने से ओपन हो जाते हैं।
Scroll
किसी भी पेज पर स्क्रॉल करने के लिए व्हील का उपयोग किया जाता हैं, हम व्हील को आगे और पीछे की और घुमा कर पेज को स्क्रॉल कर सकते हैं, यदि हम बहुत ही स्पीड में मूव करना चाहते हैं तो एक बार स्क्रॉल व्हील को प्रेस करे और फिर माउस को अप पर डाउन मूव करके देखे, पेज बहुत ही स्पीड में स्क्रॉल होने लगेगा।
Shortcuts
CTRL + Right Click
मल्टीपल फोल्डर / फाइल सेलेक्ट करने के लिए।
ALT + Double Click
Property पेज ओपन करने के लिए।
Drag
(Move) कोई भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके किसी फोल्डर में ड्रैग करेंगे तो वह ऑब्जेक्ट करंट लोकेशन से Move हो जाएगा।
CTRL + Drag
(Copy) कोई भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके किसी फोल्डर में Ctrl बटन के साथ ड्रैग करेंगे तो वह ऑब्जेक्ट Copy हो जाएगा।
CTRL + Shift + Drag
(Create Shortcut) यदि किसी ऑब्जेक्ट को Ctrl + Shift + Drag करेंगे तो उसका Shortcut बन जाएगा
Mouse कितने प्रकार के होते है ?
1. Mechanical Mouse
यह Mouse बहुत पहले आते थे , इसमे नीचे के Boll लागि होती थी, यह थोड़े भारी भी होते थे , आजकल इनका उपयोग नहीं किया जाता हैं ।
2. Opticle Mouse
आजकल Optical Mouse ही आते हैं पहले Mouse मे नीचे के boll आती थी, लेकिन अब लेजर से चलने वाले Mouse आ गए हैं , इसमे एक LED होती हैं और एक Opticle Sensor होता हैं , जब भी हम mouse को move करते है तब Sensor Light के Reflection को Sens कर Singnal देता हैं , और Computer Operating System द्वारा Screen पर हमे Cursor Movement दिखाई देने लगता हैं । यह सबसे ज्यादा उपयोग मे आने वाले Mouse होते हैं ।
3. Wireless Mouse
इस तरह के माउस मे Wire नहीं होता है, Mouse के साथ एक Bluetooth Connector आता हैं जो दिखने मे Pan Drive से भी छोटा होता हैं । इस कनेक्टर को आपको अपने Mother Board से जुड़े USB Slot पर लगाना होता हैं ओर Mouse मे एक Pencil Cell लगाने का Option होता हैं । Cell लगाने के बाद एक छोटा सा Slider On/off Button होता हैं, Button को On की ओर करने के बाद जो नीचे LED लगी होती हैं वह On हो जाएगी और Without Wire के भी चलने लगेगा ,
Wireless Mouse कम जगह मे आ जाता हैं, यदि आपके पास Laptop हैं और आप Mouse का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए Wireless Mouse ठीक रहता हैं । बस आपको समय समय पर Mouse मे लगे Cell को बदलना होता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please comment if any doubt and suggestion